आम्रपाली को लगातार चौथी बार अवार्ड

फैशन एंड कॉस्ट्यूम ज्वैलरी की श्रेणी में देश में सर्वाधिक निर्यात के लिए मिलेगा
aजयपुर। प्रदेश सहित देश-विदेश में रत्न एवं जवाहरात उद्योग के क्षेत्र में सर्वाधिक निर्यातकों में शुमार गुलाबीनगरी के आम्रपाली एक्सपोटर्स को लगातार चौथी बार इंडियन जैम एवं ज्वैलरी अवार्ड दिया जाएगा। आम्रपाली को यह पुरस्कार फैशन एंड कॉस्ट्यूम ज्वैलरी की श्रेणी में देश में सर्वाधिक निर्यात के लिए दिया जाएगा। जैम एंड एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) की ओर से 5 अक्टूबर, 2013 को मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित जमशेद बाबा थिएटर, एनसीपीए में आयोजित होने वाले 40वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री डॉ. पुरंदेश्वरी एवं अभिनेत्री सोनम कपूर आम्रपाली को यह अवार्ड प्रदान करेंगी। आम्रपाली की ओर से यह पुरस्कार तरंग अरोड़ा एवं आकांक्षा अरोड़ा ग्रहण करेंगे।
आम्रपाली के बारे में :
इतिहास विषय के दो छात्रों राजीव अरोड़ा और राजेश अजमेरा ने मिलकर देश के इतिहास और संस्कृति को समझने-सहेजने और आभूषणों के जरिए नए रूप में पेश करने का सपना संजोया। इसके फलस्वरूप साल 1978 में आम्रपाली की स्थापना हुई। आज आम्रपाली लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड है, जहां पर डायमंड, रूबी, एमरल्ड और सिल्वर से बनी ज्वैलरी में पुरातन भारतीय संस्कृति को नए रंग-रूप में प्रदर्शित किया जाता है। इन डिजाइनर आभूषणों को पहनकर देश-विदेश की शख्सियतें और बॉलीवुड-हॉलीवुड अभिनेत्रियां स्वयं को गौरवांवित महसूस करती हैं। गौरतलब है कि ऑस्कर अवार्ड, क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड और ग्रेमी अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में आम्रपाली के डिजाइन किए हुए आभूषण भारतीय हस्तकला को प्रतिष्ठा दिलाते हैं।

error: Content is protected !!