माँ दुर्गा को राजस्थानी भाषा के लिए दीपदान आयोजित

DSC00595

बाड़मेर /  अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संर्घष समिति बाड़मेर द्वारा एक दिया माँ र्दुगा के नाम र्कायक्रम आयोजित किया गया । समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेद्यानिक मान्यता काम जल्द र्पूण होने की मनिकमना लेकर समिति के र्कायर्कता नवरात्रि पर माँ र्दुगा को दीपदान शुक्रवार की रात गढ़ जोगमाया मंदिर में आयोजित किया  ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता का र्माग प्रसस्त हो रहा हें। इस साल आर पी एस सी में राजस्थानी संस्कृति ,इतिहास परंपरा रीती रिवाजों आदि से जुड़े साथ फीसदी प्रश्न शामिल होंगे वही सेट में राजस्थानी भाषा का प्रश्न पत्र होगा। राजस्थान के इतिहास में प्रथम बार राजस्थानी व्याख्याताओ के बाईस पदों आर एक साथ र्भती निकली हें। जो समिति के भरसक प्रयासों का नतीजा हें। उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता की मनोकामना लेकर शुक्रवार शाम को गढ़ जोगमाया मंदिर प्रांगन में दीपमाला माँ र्दुगा के चरणों में भेंट की की गयी । संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश इकाई के आदेशानुसार दीप दान र्कायक्रम आयोजित किया गया ,उन्होंने समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोट्यार परिषद्  प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इन्दा ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,बाबु सिंह सरली सहित समस्त र्कायर्कता उपस्थित थे
-चंदन सिंह भाटी

error: Content is protected !!