राजस्थान की राजनीति के लौह पुरूष परसराम मदेरणा

p-r-maderanaपरसराम मदेरणा (23 जुलाई 1926-16 फ़रवरी 2014) राजस्थान से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे। वे राजस्थान के जोधपुर जिले के लक्ष्मण नगर ग्राम के निवासी थे। उनके पुत्र महिपाल मदेरणा भी राजनीतिज्ञ हैं। किसान मसीहा व राजस्थान की राजनीति के लौह पुरूष कहे जाने वाले श्री परसराम मदेरणा का जन्म जोधपुर जिले के फलौदी में श्रीलक्ष्मणनगर में २३ जुलाई १९२६ को हुआ। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा उनके गाँव में हुई और बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय से उन्होनें स्नाकोत्तर व एल०एल०बी० की पढ़ाई पूर्ण की। १६ फ़रवरी २०१४ को लम्बी बिमारी के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनका निधन हो गया।[शिक्षा समाप्त करने के पश्चात राजस्थान वापसी पर उन्होनें मारवाड़ किसान सभा के माध्यम से बलदेव राम मिरधा के साथ कार्य किया और उसके बाद राजस्थान किसान सभा के लिए।
विधायक सदस्यता
1957 – 1962 – सदस्य, द्वितीय राजस्थन विधान सभा
1962 – 1967 – सदस्य, तृतीय राजस्थन विधान सभा
1967 – 1972 – सदस्य, चतुर्थ राजस्थन विधान सभा
1972 – 1977 – सदस्य, पांचवी राजस्थन विधान सभा
1977 – 1980 – सदस्य, छटी राजस्थन विधान सभा
1980 – 1985 – सदस्य, सातवीं राजस्थन विधान सभा
1990 – 1992 – सदस्य, नवीं राजस्थन विधान सभा
1993 – 1998 – सदस्य, दशवी राजस्थन विधान सभा
1998 – 2003 – सदस्य, ग्यारहवीं राजस्थन विधान सभा
wikipedia.org

error: Content is protected !!