जाने अपनी राशि का वार्षिक फल

jyotishमेष (चू,च,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ) – वर्ष 2015 का आरंभ मेष राशि के चन्द्रमा के गोचर में हो रहा है संयोग से यह समय अनुकूलता के लिये विशेष लाभ देने वाला है क्योंकि वर्तमान में मंगल अपनी उच्च राशि मकर में परिभ्रमण कर रहा है इस दृष्टि से यह समय प्रगती उन्नति तथा सकारात्मकता को लिये हुए है इस दृष्टि से परिस्थितियों व अवसर का लाभ लेने से अनुकूलता के योग बनेंगे।

जनवरी- मार्च
के मध्य परिश्रम तथा बाद में सफलता दिलायेगा कार्य अथवा व्यवसाय में तकनिकी परिवर्तन मनोवांछित लाभ देगा। नई योजनाऐं तथा शुभ समाचार की दृष्टि से यह समय श्रेष्ठ है सदुपयोग करने से पूरा आयाम प्रदान करेगा। पारिवारिक उत्सव व मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी।

अप्रैल – जून
धार्मिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से यह समय प्रबलता प्रदान कर रहा है नई ऊँचाईयाँ प्रदान करने वाला समय है विभागीय कर्मचारियों के साथ मेल-जोल बनाकर चले।
जुलाई – सितम्बर
वेदेशिक मामलों को सुलझाने के लिये बाहर जाने का योग बन रहा है अधिकारी वर्ग को लाभ तथा छात्रों के लिये सफलता का समय। नये अनुबंध होगे प्रयासों से सफलता कहीं-कहीं अवरोध किन्तु अन्ततः आपका पक्ष प्रबल रहेगा। सन्तान प्राप्ति के योग है।

अक़्टूबर- दिसम्बर –
सामन्जस्य की आवश्यकता है अतः ध्यान रखते हुए अपने कार्य एवं व्यवसाय को उचित समय प्रदान करे। लाभ की प्राप्ति का समय बनेगा यह समय किये गए कार्यों को विश्लेषण की दृष्टि से देखने का है लिये गए गलत निर्णय पर पुनः ध्यान देकर सुधार करने से अनुकूल परिणाम देगा।

वृषभ (इ,उ,ओ,वा,वि,वू,वे,वो) –
यह वर्ष आपके लिये शुभ समाचार तथा प्रगति वाला रहेगा हांलांकि प्रथम तीन माह कुछ संघर्ष के साथ पुरानी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है अतः अपनी योजनाओं पर पुनः केन्द्रित होकरके आगे के लाभ को प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करें सफलता के श्रेष्ठ योग है।

जनवरी- मार्च
आपको आकस्मिक पद के लाभ के प्राप्ति का योग बन रहा है विभाग में आपका प्रभुत्व बना रहेगा साथ ही साथीगण आपको सहयोग प्रदान करेगे।

अप्रेल- जून
कार्य में विशेष परिवर्तन आपके निकट सहयोगियों को आगे बढ़ायेगा तथा आपके कार्य की गुणवत्ता को सराहा जायेगा।
जुलाई- सितम्बर
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना श्रेयस्कर रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको उदर व्याधि तथा मानसिक तनाव की स्थिती बन सकती है अपने इष्ट की आराधना मानसिक संबल प्रदान कर उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की दिशा तय करेगी।
अक्टोबर- दिसम्बर
मांगलिक समाचार की प्राप्ति कार्य में अनुकूलता तथा घर परिवार में उत्सव प्रसंग का योग बनेगा अर्थात घर में परिजन विवाह का संयोग है इस दृष्टि से यह समय उल्लास में व्यतीत होगा।

मिथुन( का,की,कू,घ,ड,छ,के,को,हा)
यह वर्ष आपके लिये सम्मानजनक समाचार को देनेवाला तथा आर्थिक रूप से प्रबलता देने वाला कहलायेगा कहीं-कहीं कुछ विषम परिस्थितियां आपके विचार को प्रभावित कर सकती है यद्यपि वर्ष का लग्नाधिपति आपको आपके कार्यों में सहयोग प्रदान कर सफलता देगा।वाणी पर नियंत्रण भी अपेक्षित है।
जनवरी- मार्च
तीन माह आपके केरियर, व्यापार व्यवसाय आदि के लिये एक विशिष्ट स्थिती को निर्मित कर रहे है इस दृष्टि से आपको अपने लक्ष को संज्ञान में लाकर आगे बढ़ना चाहिए इस समय वृहस्पति तथा शनि का अमृत दृष्टि संबंध आपके कार्य को आगे बढ़ाने के लिये एक श्रेष्ठ योग का निर्माण कर रहा है।

अप्रेल – जून
सूर्य का आरम्भ अपनी उच्च राशि मेष में होकर आपके कार्य संदर्भ तथा सामाजिक दृष्टिकोण से उच्चता लिये हुए है इस दृष्टि से यदि आप किसी पद विशेष के लिये प्रयास कर रहे है तो यह समय पद प्रतिष्ठा दिलाने वाला साबित होगा। हांलांकि कुछ विपरीत परिस्थितियां आपके लक्ष को प्रभावित करने का प्रयास करेगी।

जुलाई- सितम्बर
बाहर जाने के अवसर बन रहे है संभवतः यह तीर्थाटन तथा विदेश यात्रा के आनन्द लेने का भी समय है अपने पुराने सपनों को साकार करने का यह योग आपको शुक्र का गोचर प्रदान करेगा।

अक्टोबर – दिसम्बर
आपको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाकर परिवार तथा समाज के लिये आगे बड़ने का प्रयास करना चाहिये क्योंकि इस समय आपको स्वभावगत दृष्टि से आंका जायेगा।

कर्क (ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
यह वर्ष आपके लिये धार्मिक आध्यात्मिक तथा रहस्यों वाले विषयों पर केन्द्रित रहेगा क्योंकि आपकी राशि पर गुरू का प्रभाव उच्चतम दक्षता दर्शाने वाला दिखाई दे रहा है इस दृष्टि से आप पदोन्नत होगें तथा वृद्धों एवं वरिष्ठजनों से आपको सम्मान की प्राप्ति होगी।
जनवरी- मार्च
आप की राशि पर मध्य में सूर्य का दृष्टि संबंध परिवार में सदस्य की संख्या बढ़ाने वाला साबित होगा साथ ही किसी रिश्तेदार के यहाँ से शुभ समाचार की प्राप्ति का भी योग बनेगा।

अप्रेल- जून
आपको मानसिक परेशानी का योग बन रहा है इस समय परिवार के अन्दर किसी भी विषय को लेकर उद्विग्नता न रखें अन्यथा मतभेद की स्थिती उत्पन्न हो सकती है मित्रों से अपनी समस्याओं का समाधान लिया जा सकता है। सूर्य ग्रह के प्रद्मप्रभु भगवान की आराधना लाभप्रद है।

जुलाई-सितम्बर
विभागीय समस्याऐं समाप्त होकर अनुकूल वातावरण का निर्माण होगा साथ ही पुराने गिले शिकवे दूर होगे। गुरू का गोचर आपके स्वभाव तथा पद में परिवर्तन का योग बना रहा है अतः समय की प्रतीक्षा कर आगे बडे़।

अक्टोबर-दिसम्बर
रिश्तेदारों के यहाँ मांगलिक कार्यो का आयोजन होगा तथा आपकी उपस्थिती जिम्मेदार की भूमिका का निर्वाह करेगी। इस दृष्टि से आपको सम्मानित भी किया जायेगा।

सिंह
यह वर्ष आपके लिये संघर्ष तथा परिश्रम से लाभ दिलाने वाला साबित होगा क्योंकि वर्ष के आरम्भ में सूर्य धनु राशि में गोचरस्थ है इस दृष्टि से प्रारम्भ में संघर्ष मध्य में लाभ तथा वर्ष के अन्त में पदोन्नति या शुभ समाचार को देने वाला रहेगा।

जनवरी- मार्च
नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य को आरम्भ करेगे साथ ही नई-नई तकनिकीयों का समावेश अपनी विचारधारा में कर नयापन लाने की कोशिश करेगे। क्योंकि यह प्रयास आपको अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट पहचान देगा।

अप्रेल- जून
धार्मिक अनुष्ठान का योग आपके परिवार में उपस्थित होगा क्योंकि इस दौरान सूर्य आपकी राशि से तथा वृहस्पति आपको उच्च कार्य के लिये आगे बड़ाने का संकेत कर रहे है।

जुलाई -सितम्बर
उदर रोग इस समय उभर सकता है साथ ही पुरानी व्याधि भी आपको कष्ट प्रदान कर सकती है अतः खान-पान में ध्यान रखना इस समय आवश्यक है।

अक्टोबर- दिसम्बर
वर्ष के यह तीन माह अनुकूलता प्रदान करेगे साथ ही प्रयास के बदलाव कार्य क्षेत्र में दिखाई देगे अतः इस समय को अनुकूल मानकर आगे बड़े।

कन्या (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो)
यह वर्ष आपके लिये विशिष्ट लाभ लिये हुए है क्योंकि इस वर्ष का आरम्भ ही आपकी राशि के लग्न पर हो रहा है इस दृष्टि से आप नेतृत्व क्षमता बौद्धिक तार्किक एवं पदेन दृष्टि से अपनी बात को सामने रख पाने में सफल साबित होगें।

जनवरी- मार्च
नई योजनाओं का लाभ आपको प्राप्त हो सकता है कार्य के लिये बौद्धिक प्रयास कीजिये। साथ ही कर्मचारियों के साथ सहयोगी बन कर रहे।

अप्रेल-जून
मांगलिक कार्यो का योग बन रहा है अविवाहित विवाह कार्यो में बंधेगे तथा जिनके यहाँ सन्तान नही है उन्हे संतान की प्राप्ति के योग है।

जुलाई-सितम्बर
वृहस्पति राशि से बारहवें हो जायेगे जो खर्च की स्थिती को बढ़ायेगे तथा धार्मिक एवं पारिवारिक जिम्मदारियों पर अतिरिक्त व्यय की स्थिती को निर्मित करेगा।

अक्टोबर -दिसम्बर
आपको कार्य में अनुकूलता के योग बनना शुरू हो जायेगे साथ ही धन की प्राप्ति का योग पुनः बन रहा है अपने कार्यों पर ध्यान देकर लाभ प्राप्त करे।

तुला ( रा,री,रु,रे,री,ता,ती,तू,ते)
यह वर्ष आपके लिये विशिष्ट उन्नति वाला साबित होगा क्योंकि संयोग काल में शुक्र मंगल मकर राशि में लक्ष्मीयोग का निर्माण कर रहे है। यह स्थिती आर्थिक दृष्टि आपको सुदृढ़ बनाने वाली साबित होगी साथ ही यह समय घर के साज सामान पर व्यय करने वाला भी रहेगा।

जनवरी-मार्च
जिम्मेदारी के साथ कार्य की शुरूआत का समय रहेगा तथा कुछ विपरीत परिस्थियों के साथ मिश्रित सफलता की प्राप्ति होगी एवं सामाजिक अवरोध दूर होंगे।

अप्रेल-जून
सूर्य का मेष राशि का संचरण आरंभ में आपको उच्च पद प्रतिष्ठा का योग बनायेगा साथ ही पारिवारिक कार्याे में प्रगति एवं मांगलिक कार्य का आयोजन होगा तथा प्रसन्नता का वातावरण परिवार में रहेगा।

जुलाई -सितम्बर
कहीं-कहीं मानसिक खिन्नता रहेगी तथा स्वास्थ्य का पाया थोड़ा कमजोर रहेगा हांलांकि परिस्थितियों के अन्तर्गत धीरे-धीरे सुधार की स्थिति बनने लगेगी।

अक्टोबर-दिसम्बर
शुभ समाचार की प्राप्ति का योग वृहस्पति का परिभ्रमण काल निर्मित कर रहा है अपनी प्रकृति को इसके अनुकूल करके आगे की शुरूआत बेहतर ढंग से की जा सकती है लाभ लिया जा सकता है।

वृश्चिक (  तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)
यह वर्ष आपको पराक्रम प्रतिष्ठा भूमि से लाभ की स्थिति बता रहा है क्योंकि वृश्चिक राशि पर शनि का परिभ्रमण चल रहा है शानि की द्वितीय ढैया लाभप्रद रहेगी कहीं-कहीं मन अशांत रह सकता है किन्तु एकाग्रचित्त से किये गए कार्यो मे आशातीत सफलता का योग बन रहा है।

जनवरी -मार्च
गोचर काल के आधार पर यह समय जीवन के सुनहरे अवसरों में से एक है अतः इस समय का सदुपयोग कर धन तथा पद की दृष्टि से लाभप्रद रहेगा अतः अपने कार्य को ऊर्जा एवं तकनिकी आधार पर संयंत बनाने की कोशिश करें।

अप्रेल-जून
आपको पुराने धन की प्राप्ति का योग बन सकता है क्योंकि शुक्र मंगल का मेष राशि में परिभ्रमण आर्थिक प्रगति की और संकेत करता है इस दृष्टि से वाणी तथा क्रोध पर नियंत्रण कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

जुलाई-सितम्बर
पारिवारिक विवाद होने की संभावना है बेहतर होगा कि अपने द्वारा ऐसा कोई कार्य न किया जाए जो परिजनों को मानसिक या आर्थिक परेशानी में डाले। इस समय सूर्य तथा मंगल विषम परिस्थिति का निर्माण कर रहे है अतः सावधान रहे।

अक्टोबर-दिसम्बर
आपको परिवर्तन के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिये अचानक प्रगति का या सेवा कार्य का योग बन रहा है जो आनेवाले भविष्य में आपको आर्थिक तथा पदेन लाभ प्रदान करेगा।

धनु
यह वर्ष शनि की साढ़ेसाती का आरंभ वर्ष है हांलांकि धनु राशि पर शनि का प्रभाव अनुकूलता प्रदान करता है किन्तु कहीं-कहीं मानसिक परेशानी तथा अज्ञात भय की स्थिती एवं भ्रम की स्थिती बनाता है इस दृष्टि से यह वर्ष शनि आराधना के माध्यम से मनोवांछित सफलता के योग बनायेगा साथ ही संपत्ति में वृद्धि व भूमि भवन के योग भी बना रहा है।

जनवरी- मार्च
आरंभ में मानसिक अस्थिरता कहीं-कहीं विवाद की स्थिति किन्तु नियंत्रण के माध्यम से अपने अनुकूल वातावरण बनाने में कामयाब रहेगे जबकि गुप्त शत्रु अपने आप आपके सामने नत मस्तक हो जायेगे।

अप्रेल – जून
आप अपने कार्य को नये सिरे से बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे जो आपको वेदेशिक मामलों तथा विदेश यात्रा से लाभ प्राप्ति के योग है साथ ही मांगलिक कार्य जैसे विवाह उपनयन आदि संस्कार परिवार में होगें।

जुलाई-सितम्बर
यह समय आपको आत्म चिंतन करने वाला रहेगा जिससे आप आनेवाली योजनाओं को साकार रूप प्रदान कर सकें ताकि निकट भविष्य में उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो।

अक्टोबर- दिसम्बर
मंगल शुक्र वृहस्पति का त्रिग्रही योग आपके लिये आर्थिक सुदृढ़ता का समय बना रहा है इस समय पुराने रूके कार्यों में प्रगति के साथ परिवार में किसी सदस्य के आने का भी संकेत प्राप्त हो रहा है। यह समय शुभ रहेगा।

मकर (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी)
यह वर्ष आपके लिये अनुकूलता लिये हुए है साथ ही मित्रों तथा पारिवारिक रिश्तेदारों से लाभ का मार्ग एवं सेवा तथा पद की प्राप्ति का मार्ग बना रहा है कुछ रूकावटों के साथ आपको सफलता का योग बन रहा है वर्षारंभ में गतिरोध किन्तु सफलता की प्राप्ति का यह वर्ष रहेगा।

जनवरी- मार्च
ऊहापोह की स्थिती रहेगी किन्तु साथ में बैठकर के अपने विचार एवं योजनाओं को साझा करने पर स्थितियां स्पष्ट होगी साथ ही आगे बढ़ने का मार्ग तय होगा।

अप्रेल – जून
अधिकारी वर्ग आपके कार्यो की समीक्षा आपके हित में करेगे तथा स्थानंातरण के साथ आपकों विभागीय सम्मान की प्राप्ति का योग बन रहा है। यह समय लाभ का है।

जुलाई – सितम्बर
समय बाहर जाने का बन रहा है बाहरी प्रवास पर पुराने मित्र के मिलने का भी संयोग है जो आपके केरियर को दिशा देगा।

अक्टोबर- दिसम्बर
नवीनता तथा तकनिकी रूप से अपने आप को प्रबल बनाने की चेष्टा करेगे जो आपको न्यायिक दृष्टिकोण से दृढ़ता प्रदान करेगा जिससे आपको कानूनी सफलता प्राप्त होगी।

कुंभ ( गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा)
यह वर्ष आपके लिये तकनिकी व वैज्ञानिकी दृष्टिकोण से विशिष्टता लिये हुए है क्योंकि गोचर काल में वृश्चिक का परिभ्रमण विशिष्ट पदलाभ तथा धनलाभ की प्राप्ति का योग बना रहा है इसलिये आपकेा अपने कार्य में आंशिक बदलाव लाना चाहिये।

जनवरी- मार्च
कार्यो में प्रगति किन्तु व्यवहार में खिन्नता का क्रम बनेगा इसलिये क्षेत्रिय आधार पर समन्वय तथा समायोजन का ख्याल रखें।

अप्रेल -जून
लिये गए निर्णयों को स्वरूप देने का समय है इस दृष्टि से आपको सूर्य का मेष राशि का परिभ्रमण लाभ के संकेत दे रहा है प्रयास करें।

जुलाई- सितम्बर
परिवार में कहीं-कहीं अस्थिरता का वातावरण रहेगा परिजनों में वरिष्ठजनों के स्वास्थ्या का ध्यान रखना आवश्यक है हांलांकि परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी।

अक्टोबर – दिसम्बर
किये गए कार्यों का लाभ प्राप्त होगा साथ ही पारिवारिक तथा विभागीय जिम्मेदारी भी आपको मिलेगी जो आपके कद को ऊँचा उठाएगी।

मीन ( दी,दु,थ,दे,दो,चा,ची)
यह वर्ष आपके लिये विशिष्ट परिणाम देने वाला रहेगा। संतान के कार्यों में प्रगति के साथ शुभ विवाह एवं उच्च पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति का योग बना रहा है कुछ जगहों पर मानसिक भय आपको परेशान कर सकता है किन्तु आध्यात्मि दृष्टि से यह वर्ष आपको लाभप्रद रहेगा।

जनवरी-मार्च
परिवार में मांगलिक उत्सव का योग बनेगा प्रसन्नता का वातावरण आपके चारों और रहेगा साथ ही आपका भय दूर होगा तथा अगले कार्य की और आप रूख करेगे।

अप्रेल- जून
परिवर्तन के साथ आपको अपने विचारों को आगे बढ़ाने का समय आ रहा है जो कार्य पूर्व में नही हो पाये हो उन्हे आयाम देकर नए सिरे से आगे बढ़ाना होगा।

जुलाई -सितम्बर के मध्य आपको शारिरिक स्वास्थ्य में कहीं-कहीं अस्थिरता का योग बन सकता है अतः इन दो माह पर्यन्त खान-पान का विशेष ध्यान रखें।

अक्टोबर- दिसम्बर
शुक्र राहू मंगल का त्रिग्रही युति योग आपके उपर जिम्मेदारी के साथ विशेष विचारों को आपके अनुसार लाभप्रद परिस्थितियों को निर्मित करेगा। अतः विचारों में दबाव अनुभव न करें।

योगीन्द्रगिरि,सागवाडा ज्योतिष्य क्रेन्द्र

प्रस्तुति –स्वस्तिश्री क्षुल्लक अतुल्य सागर महराज

error: Content is protected !!