आई सी सी वर्ल्‍ड कप 2015 के फायनल तक किन टीमों की पहुंच होगी ?

ICC-Cricket-World-Cup-2015-ticket-priceक्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा टीम की तैयारी और क्रिकेट के पीच को ध्यान में रखते हुए भी समय-समय पर क्रिकेट मैच के बारे में भविष्यवाणियॉ की जाती हैं , परंतु संभावना और सत्यता में तालमेल का प्रतिशत बहुत कम ही देखा गया है। संभावनावाद की दृष्टि से बिना किसी आधार के भी किसी एक घटना में हार और जीत में से एक परिणाम को चुनने की भविष्यवाणी में सही और गलत की संभावना 50-50 प्रतिशत होती है। लेकिन जब घटनाओं की संख्‍या बढायी जाती है , तो कोई आधार न होने की सूरत में संभावनाओं की सत्‍यता का प्रतिशत घटता चला जाता है। किन्तु किसी आधार को लेकर घटनाओं की संख्‍या के बढने के बाद भी भविष्यवाणी की सत्यता को 50 प्रतिशत से बढ़ाते हुए 70-80-90 प्रतिशत तक भी ले जाया जा सके , तो उस आधार को प्रमाण मिलने में बाधा नहीं आनी चाहिए। ‘गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष’ के द्वारा भी ग्रहों की स्थिति के आधार पर क्रिकेट मैच की जीत और हार के बारे में भविष्‍यवाणियों की सटीकता को बनाए रखने का प्रयत्‍न किया जाता रहा है। इस वर्ष  वर्ल्‍ड कप 2015 के लिए भी क्‍वार्टर फायनल मैचों में भी हमारे द्वारा वेस्‍ट इंडिज , पाकिस्‍तान, साउथ आफ्रिका और इंडिया की जीत की भविष्‍यवाणी की जा चुकी थी , जो सत्‍य हुई है।

sangita puri 1
संगीता पुरी

वर्ल्‍ड कप 2015 के लिए अब मात्र तीन मैच खेलने को रह गए हैं। ग्रहीय स्थिति को देखें तो 24 मार्च को 01:00am GMT. भारतीय समयानुसार 06:30पूर्वान्‍ह से शुरू हो रहे नयूजीलैंड और साउथ ऑफ्रिका के द्वारा खेले जाने वाले सेमी फायनल मैच चार पांच घंटों तक सामान्‍य रहने के बाद अंत के दो घंटे में न्‍यूजीलैंड टीम का पलडा काफी हल्‍का तथा साउथ आफ्रिका की टीम का पलडा काफी भारी लग रहा है। इसलिए कल के इस मैच के अंत में में साउथ आफ्रिका आक्रामक खेलेगा , न्‍यूजीलैंड की स्थिति इतनी अच्‍छी नहीं होने से इसके जीत की ही उम्‍मीद की जानी चाहिए। इसी प्रकार 26 मार्च 2015 को 03:30GMT. भारतीय समयानुसार 09:00 पूर्वान्‍ह से शुरू हो रहे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के मध्‍य खेले जाने वाले मैच में पहले दो घंटे में ही भारतीय टीम की स्थिति अच्‍छी बन जाएगी। फिर भी दो तीन घंटे ऑस्‍टेलिया भी अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए संघर्ष करेगा। यूं तो बाद में भारत के ग्रह भी बहुत सहयोगी नहीं, पर खेल के अंतिम दो घंटे में ऑस्‍ट्रेलिया के ग्रह कमजोर होने से उसकी स्थिति पस्‍त दिखती है, इसलिए इस खेल में भारत के जीत की उम्‍मीद की जा सकती है।हां यदि शुरूआत या अंत के समय में कोई फेर-बदल हुआ तो उपरोक्‍त भविष्‍यवाणी में भी फेरबदल आ सकती है। ‘गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष’ के सिद्धांतों के आधार पर की गई हमारी ये दोनो भविष्‍यवाणियां सही होती हैं तो आई सी सी वर्ल्‍ड कप 2015 का फायनल मैच 29 मार्च को साउथ आफ्रिका और भारत के मध्‍य खेला जाएगा।

error: Content is protected !!