विपश्यना और प्याज का रस बचाएगा डायबिटिज फुट के रोग से

Dr Tarun Saxena
वर्तमान समय में मधुमेह रोग भारत में बहुत तेजी से फैलता दिख रहा है। मधुमेह के रोगी के पैर में घाव होने पर यही माना जाता है कि कई महिनों के मंहगे उपचार से ही इसमें लाभ मिल सकता है। कई बार तो पैर काटने तक की स्थिति बन जाती है।यदि आपको भी मधुमेह रोग है तो घबराएं नहीं, इसका सहज-सरल उपचार आपके पास ही उपलब्ध है। हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय रिसर्च पत्रिका ‘‘डायबिटिज एण्ड इट्स काॅम्पलीकेशन्स‘‘ में प्रकाशित मित्तल अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ तरूण सक्सेना के शोध ‘लाइफस्टाइल मैनेजमेंट इन डायबिटिज‘ में मधुमेह के उत्कृष्ट इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य के निरीक्षण को आवश्यक माना गया है। अत्यधिक मानसिक थकान, तनाव, अत्यधिक मानसिक तीव्रता के कारण मधुमेह रोग पर नियंत्रण में कठिनाई आती है। शोध में मानसिक आराम की प्रक्रिया विपश्यना को मधुमेह रोग के नियंत्रण में अत्यन्त अनिवार्य माना गया है। यह शोध पबमेंट, पबलाईन आदि सभी वेब साईट पर उपलब्ध है।
डाॅ तरूण सक्सेना ने बताया कि चयनित मधुमेह रोगियों पर किये गये प्रयोग में यह सिद्ध हुआ है कि नियमित विपश्यना के अभ्यास और प्याज के रस के सेवन से डायबिटिज फुट के रोगियों को आश्चर्यजनक लाभ हुआ है। जिस डायबिटिज फॅुट का घाव भरने में कई महिनों पीड़ा झेलनी पड़ती थी और उपचार में हजारों रूपय भी खर्च करने पड़ते थे, अब विपश्यना और प्याज रस के प्रयोग से बहुत कम खर्च में कुछ ही दिनों में घाव भर जाते हैं। रोग को विशेष प्रकार की ड्रेेसिंग तथा विशेष जूते-मोजे आदि की आवश्यकता नहीं होती। विपश्यना मानसिक ऊर्जा को बढ़ाती है एवं नाड़ियों में संचार को सामान्य कर रोग प्रतिरोधक क्षमता में अत्यधिक वृद्धि करती है और प्याज का रस मधुमेह के कारण बंद हुई रक्त वाहिनियों में संचार को पुनः सामान्य करता है। डायबिटिज फुट की पीड़ा झेल रहे रोगियों के लिए यह अत्यंत उल्लास का विषय है कि भविष्य में उन्हें पैर काटनले जैसी अवस्था और घाव ना भरने की स्थिति से बचाया जा सकेगा। शोध को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन के प्रयास हो रहे हैं। यहाँ डायबिटिज फुट के रोगी के एक सप्ताह में हुए लाभ को फोटो में भी दर्शाया गया है।

-डाॅ तरूण सक्सेना
वरिष्ठ चिकित्सक, मित्तल हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर
फोन नं. -01452420698

error: Content is protected !!