बाबा साहिब द्वारा अनुयायियों को दिलाई गयीं 22 प्रतिज्ञाएँ पार्ट 3

dr. j k garg
बाबा साहिब के129वें जन्म दिन जानियें उनके द्वारा बोद्ध धर्म में दीक्षित होने के मोके पर अनुयायियों को दिलाई गयीं 22 प्रतिज्ञाएँ पार्ट 3
मैं कामुक पापों को नहीं करूँगा |

मैं शराब, ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूँगा |

मैं महान आष्टांगिक मार्ग के पालन का प्रयास करूँगा एवं सहानुभूति और प्यार भरी दयालुता का दैनिक जीवन में अभ्यास करूँगा |

मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ जो मानवता के लिए हानिकारक है और उन्नति और मानवता के विकास में बाधक है क्योंकि यह असमानता पर आधारित है, और स्व-धर्मं के रूप में बौद्ध धर्म को अपनाता हूँ |

मैं दृढ़ता के साथ यह विश्वास करता हूँ की बुद्ध का धम्म ही सच्चा धर्म है |

मुझे विश्वास है कि मैं फिर से जन्म ले रहा हूँ (इस धर्म परिवर्तन के द्वारा) |

मैं गंभीरता एवं दृढ़ता के साथ घोषित करता हूँ कि मैं इसके (धर्म परिवर्तन के) बाद अपने जीवन का बुद्ध के सिद्धांतों व शिक्षाओं एवं उनके धम्म के अनुसार मार्गदर्शन करूँगा |

संकलनकर्ता—-जे.के.गर्ग
सन्दर्भ——गूगल. डाट कॉम

error: Content is protected !!