भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहिब अम्बेडकर पार्ट 5

dr. j k garg
उन्होने अपनी पुस्तक ‘हू वर द शुद्राज़?’ के द्वारा हिंदू जाति व्यवस्था के पदानुक्रम में सबसे नीची जाति यानी शुद्रों के अस्तित्व मे आने की व्याख्या की | 1951 मे संसद में अपने हिन्दू कोड बिल के मसौदे को रोके जाने के बाद अम्बेडकर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया इस मसौदे मे उत्तराधिकार, विवाह और अर्थव्यवस्था के कानूनों में लैंगिक समानता की मांग की गयी थी। मार्च 1952 मे उन्हें संसद के ऊपरी सदन यानि राज्य सभा के लिए नियुक्त किया गया |

उन्होंने अपनी अंतिम पांडुलिपि “बुद्ध या कार्ल मार्क्स“को 2 दिसम्बर 1956 को पूरा किया। अपनी अंतिम पांडुलिपि बुद्ध और उनके धम्म को पूरा करने के तीन दिन के बाद 6 दिसम्बर 1956 को अम्बेडकर की मृत्यु नींद में दिल्ली में उनके घर मे हो गई। 7 दिसंबर को चौपाटी समुद्र तटपर बौद्ध शैली मे अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बाबासाहिब के हजारों समर्थकों और और प्रशंसकों ने भाग लिया।14 अप्रेल 2020 को बाबा साहिब के 129 वें जन्म दिवस पर समस्त भारतीय उन्हें अपनें श्रद्दा सुमन अर्पित करते हैं |

प्रस्तुतिकरण डा. जे. के. गर्ग

error: Content is protected !!