एनएसडीसी और एमज़ॉन इण्डिया ने कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई हेतु डिजिटल अभियान के लॉन्च के लिए हाथ मिलाए

नई दिल्ली, अप्रैल, 2020- नोवल कोरोनावायरस के बारे में आम जनता को जागरूक बनाने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने अपने अभियान “Fight Against COVID-19 #AwareIndiaSafeIndia; Digital Campaign” के लॉन्च के लिए एमज़ॉन इण्डिया के साथ साझेदारी की है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एवं ऑनलाईन कम्युनिटी एंगेजमेन्ट के ज़रिए यह अभियान कोविड-19 से बचाव के उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा एमज़ॉन और एनएसडीसी, एनएसडीसी के 11000 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्रों, 800 से अधिक प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रों एवं डिजिटल इंटरफेसेज़ के माध्यम से छात्रों और कौशल प्रशिक्षकों को भी इस प्रक्रिया में शामिल करेंगे।
इस अभियान के बारे में बात करते हुए डॉ मनीष कुमार, एमडी एवं सीईओ, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर जागरुकता फैला कर इन्फेक्शन को रोका जा सकता है। हमारा मानना है कि एमज़ॉन बहुत कम समय में इस डिजिटल अभियान का पैमाना बढ़ा सकता है और लाखों लोगों और समुदायों को सकारात्क व्यवहार के लिए प्रेरित कर सकता है।’’
सरकार द्वारा निजी क्षेत्र को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के आग्रह के मद्देनज़र मिनारी शाह, हैड सीएसआर एवं डायरेक्टर कोरपोरेट कम्युनिकेशन्स, एमज़ॉन इण्डिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 ने देश भर के समुदायों को प्रभावित किया है। इस महामारी के नियन्त्रण के लिए लोगों के बीच सही जानकारी का प्रसार बेहद महत्वपूर्ण है। हम अपने डिजिटल चैनलों के माध्यम से लोगों को सही जानकारी देना चाहते हैं कि उन्हें कोरानावायरस से अपने आप को और भारत को सुरक्षित रखने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।’’
यह साझेदारी ‘कोविड-19 के डिजिटल हीरोज़’ यानि स्वयंसेवकों को पहचानेगी। वे छात्र को एमज़ॉन के एलेक्सा स्टुडेन्ट अम्बेसडर प्रोग्राम के साथ जुड़े हैं, वे भी कोविड-19 के डिजिटल हीरो होंगे और इस अभियान का पैमाना बढ़ाने में मदद करेंगे। इस अभियान की सामग्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा हाल ही में लॉन्च किए गए आरोग्य सेतू ऐप के अनुरूप होगी।

error: Content is protected !!