डा. बी आर अम्बेडकर द्वारा बोद्ध धर्म को अपनाने के अवसर पर अनुयायियों को दिलाई गयीं 22 प्रतिज्ञाएँ पार्ट 2

dr. j k garg
मैं यह नहीं मानता और न कभी मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे | मैं इसे पागलपन और झूठा प्रचार-प्रसार मानता हूँ |

मैं श्राद्ध में भाग नहीं लूँगा और न ही पिंड-दान दूँगा |

मैं बुद्ध के सिद्धांतों और उपदेशों का उल्लंघन करने वाले तरीके से कार्य नहीं करूँगा |

मैं ब्राह्मणों द्वारा निष्पादित होने वाले किसी भी समारोह को स्वीकार नहीं करूँगा |

मैं मनुष्य की समानता में विश्वास करता हूँ |

मैं समानता स्थापित करने का प्रयास करूँगा |

मैं बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग का अनुशरण करूँगा |

मैं बुद्ध द्वारा निर्धारित परमितों का पालन करूँगा |

मैं सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और प्यार भरी दयालुता रखूँगा तथा उनकी रक्षा करूँगा |

मैं चोरी सन्दर्भ——गूगल. डाट कॉम

नहीं करूँगा |

मैं झूठ नहीं बोलूँगा |

संकलनकर्ता—-जे.के.गर्ग
सन्दर्भ——गूगल. डाट कॉम

error: Content is protected !!