जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा ने आमजन को राहत पहुचाई

दिनांक 06.04.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुये प्रभाव को देखते हुये जनसुनवाई में सोषल डिस्टेंसिग की पालना कर प्राप्त प्रकरणों का किया गया त्वरित निस्तारण। जनसुनवाई में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हरजीराम चैधरी, उपनिदेषक (कृषि), श्रीमती अंजना शुभम् जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर, श्री रजत गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी, अजमेर, डाॅ. श्री सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा, श्रीमति पुष्पा सिंह, जिला आयोजना अधिकारी, अजमेर व अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत करकेडी के सरपंच राजेन्द्रप्रसाद अजमेरा ने अवगत कराया कि श्री अनिल भाटी ग्राम विकास अधिकारी के पद पर करकेडी में वर्तमान में व्यवस्थार्थ नियुक्ति के रूप में कार्यरत है विकास अधिकारी किषनगढ़ ने इनके स्थान पर श्री रामाकिषन जी चैधरी को अतिरिक्त नियुक्ति के रूप में लगाने के आदेष कर दिए है। श्री अजमेरा ने श्री अनिल भाटी, ग्राम विकास अधिकारी को करकेड़ी में ही रखने हेतु निवेदन किया है। ग्राम पंचायत हटुण्डी पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के सरपंच ने अवगत कराया कि पिछले 10 दिनों से ग्राम हटुण्डी में पानी की सप्लाई बन्द है इस संबंध में संबंधित अधिकारी को पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक समस्या का कोई भी समाधान नही हुआ। गांव की जनता को पानी भरने के लिये 1 किमी दूर जाना पड़ता है। इस संबंध में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य एवं इंजनियरिंग विभाग अजमेर को आवष्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देष प्रदान किये। प्रार्थी श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने ग्राम रोजगार सहायक का अनुबन्ध समाप्ति को रूकवाने हेतु निवेदन किया है। श्री गुर्जर ने बताया कि वह पूर्व में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर ग्राम पंचायत लीडी में कार्यरत था। श्री हनुमान ने राज. सम्पर्क पोर्टल पर श्री गुर्जर के विरूद्ध षिकायत दर्ज कराई थी। इस षिकायत के आधार पंचायत समिति पीसांगन द्वारा जाॅच कमेटी गठित कर जाॅच की गई उक्त कमेटी द्वारा श्री गुर्जर से किसी भी प्रकार की पूछताछ नही गई। हनुमान द्वारा पुनः षिकायत करने पर जिला परिषद अजमेर द्वारा गठित कमेटी के समक्ष श्री गुर्जर को पंचायत समिति द्वारा कारण बताओ नोटि दिया गया। कमेटी द्वारा ना तो किसी प्रकार की पूछताछ की गई और ना ही कारण बताओ नोटिस का जवाब लिया गया। जिला परिषद द्वारा गठित कमेटी जाॅच रिपोर्ट के अनुसार सेवा अनुबंध को समाप्त करने का आदेष जारी किया गया। श्री गुर्जर ने निवेदन किया है कि उनकी पारिवारिक स्थिति सही नही होने के कारण उनकी अनुबन्ध समाप्ति को रोका जाये। इस संबंध में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देष प्रदान किये। प्रार्थी श्रीराम चैधरी ने अवगत कराया कि गांव फलौदा तहसील किषनगढ में गांव के कुछ व्यक्तियो द्वारा खसरा नं. 179 रकबा 3.7780 हैक्टेयर भूमि पर कब्जा कर रखा है। इस संबंध में प्रार्थी श्रीराम द्वारा माननीय न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई। माननीय न्यायालय के आदेषानुसार श्री चैधरी द्वारा अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा ने विकास अधिकारी, सिलोरा को नियमानुसार माननीय न्यायालय के आदेषो की पालना करने हेतु निर्देषित किया।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय से संबंधित 10, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित 08, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 05, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 07, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 6, सामाजिक अधिकारीता विभाग से संबंधित 05, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित 09 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!