लौह पुरुष सरदार पटेल के मजबूत इरादों और नेहरूजी की सज्जनता दूरदर्शिता की प्रतीक आयरन लेडी इंदिरा गांधी Part 7

j k garg
उनकी हत्या का समाचार सुनकर समूचा देश स्तब्ध और विचार सुन्य्य हो गया उनकी मौत के बाद, नई दिल्ली के साथ साथ भारत के अनेकों अन्य शहरों में भी सांप्रदायिक अशांती हो गई, बेकाबू भीड़ ने निरपराध लोगों को विशेष कर सिक्खों को मार डाला | यह अत्यन्तं अमानवीय और निंदनीय कृत्य था और अवश्य ही इन्दिराजी की आत्मा इसे देख स्वर्ग में बिलख बिलख कर रोई होगी | इन्दिराजी का अंतिम संस्कार 3 नवंबर को राज घाट के समीप शक्ति स्थल पर कर दिया गया। इंदिराजी के बलिदान के साथ ही एक युग का अंत हो गया | आज सभी देशवासियों को इंदिराजी के वो शब्द याद आ रहें हैं “यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं, मुझे इसका गर्व होगा| मेरे खून की हरएक बूँद …..इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी “ | आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान की बली देने वाली देश की बेटी इंदिराजी को भारत के करोडों लोग 19 नवम्बर 2021 को उनके 104 वें जन्मदिन पर उन्हें शत् शत् नमन करते हैं। लोगों ने सही ही कहा था “आसमान में जब तक सूरज चांद रहेगा,इंदिरा तेरा नाम रहेगा” |

डा.जे.के.गर्ग

error: Content is protected !!