पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक द्वारा होगा रिकार्ड आदिनांक

beawar samacharब्यावर। राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राजस्व विभाग द्वारा ब्यावर तहसील क्षेत्राधिकार में आने वाले राजस्व ग्रामों के पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर जमाबंदी पढ़कर सुनायी जाएगी एवं लोगों से प्राप्त अभ्यावेदन रहन, बेचान, विरासत व अन्य का रजिस्टर में इंद्राज़ करने तथा नियमानुसार नामान्तरण दर्ज़ स्वीकृति की कार्यवाही अंज़ाम दी जाएगी। तहसीलदार द्वारा अधीनस्थ संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक को प्रभारी नियुक्त करते हुए अधीनस्थ हलका पटवारियों एवं विकास अधिकारी जवाजा के माध्यम से ग्राम सेवकों केलिए जरूरी दिशा-निर्देश ज़ारी करने केसाथ ही ग्राम पंचायत सरपंच एवं वार्ड पंचों से शिविर तिथि को पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहते हुए सकारात्मक सहयोग का अनुरोध किया गया है।
तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगने वाले ऐसे शिविर की प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत करनी होगी। एसडीओ एवं तहसीलदार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
तहसीलदार के अनुसार कार्यक्रम के तहत नयानगर ( शहरी क्षेत्रा ) हेतु नामान्तरण दायर करने केलिए 21 जुलाई को पटवार घर (अजमेरी गेट) पर शिविर लगाया गया जो 22 जुलाई को भी ज़ारी रहेगा।

पंचायत मुख्यालय पर लगेगा दो दिवसीय शिविर
तहसीलदार ने बताया कि निकटवर्ती ग्राम पंचायत देलवाड़ा मुख्यालय पर 21 व 22 जुलाई को शिविर रखा गया है। ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान व जालिया-प्रथम में 23 व 24 जुलाई को, ब्याववरखास व नरबदखेडा में 25 व 26 को , कोटड़ा व सरवीना में 28 व 29 को, जवाजा व बलाड़ में 30 व 31 जुलाई को शिविर लगाया जाएगा।

माह अगस्त में इन पंचायत मुख्यालयों पर लगेंगे शिविर
1 व 2 अगस्त को ग्राम पंचायत अतीतमण्ड व काबरा, 4 व 5 अगस्त को नून्द्री मालदेव व सूरजपूरा, 6 व 7 को देवाता व दुर्गावास , 8 व 9 को सरमालिया व मालपुरा, 11 व 12 को किशनपुरा व राजियावास, 13 व 14 को लोटियाना व नाईकलां, 18 व 19 को रावतमाल व सुरड़िया , 20 व 21 को बड़कोचरा व सुहावा, 22 व 23 को तारागढ़ व गोहाना तथा 25 व 26 अगस्त को रूपनगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जमाबंदी पठन तथा नामान्तरणकरण संबंधी कार्यवाही केलिए शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।

ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन को लेकर जवाजा मं बैठक
ब्यावर। पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा-101 के अन्तर्गत पंचायत राज संस्थाओं की ग्राम पंचायत सीमाओं में परिर्वतन/पुनःसीमांकन /नव-सृजन के लिए पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 23 जुलाई को सायं 4 बजे एक आवश्यक बैठक रखी गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एसडीएम ) भगवती प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव 2015 से पूर्व तैयारी केलिये आयोजित होरही इस आवश्यक बैठक में क्षेत्रा के ग्राम सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य तथा ग्राम सेवकगण शिरकत करेंगे।

स्वतंत्राता दिवस आयोजन हेतु बैठक 30 जुलाई को
ब्यावर। प्रति वर्ष की भंाति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्राता दिवस 2014 हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। स्वतंत्राता दिवस समारोह के सिलसिले में की जाने वाली विभिन्न इंतजामात के बारे में विचार-विमर्श हेतु 30 जुलाई को दोपहर एक बजे उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी।
बैठक में विभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानों, एनसीसी अधिकारियों, तथा शारीरिक शिक्षकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!