लघु एवं सीमान्त कृषकों के चार माह के बिजली बिल माफ

AVVNL thumbअजमेर, 27 मार्च। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ओलावृष्टि से लघु एवं सीमान्त कृषकों की फसल मंे गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक खराबा होने की स्थिति में चार माह के बिजली बिल माफ किए हैं।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत राज्य में दिनांक 28 फरवरी से 2 मार्च, 2015 तक तथा 12 मार्च से 15 मार्च, 2015 को हुई ओलावृष्टि से रबी फसलों में नुकसान होने पर प्रभावित काश्तकारों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 18 मार्च को दिए गए राहत पैकेज के तहत जिन लघु एवं सीमान्त कृषको की फसल में गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ हैं उनके बिजली के 4 माह के बिल माफ किए गए हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने इस आदेश के तहत समस्त संभागीय मुख्य अभियंताओं तथा मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
—000—
118 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 27 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को विभिन्न वृत्तांे के 159 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 118 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 16 लाख 26 हजार 89 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 27 मार्च को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 35 स्थानों पर जांच कर 24 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 4 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि झुंझुनूं में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 89 हजार 784 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर में 47 स्थानों पर जांच कर 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 6 लाख 6 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं प्रतापगढ़ में 7 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूँगरपुर वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 90 हजार 305 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 65 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 121 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ 31 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 42 प्रकरणों का निस्तारण कर 6 लाख 6 हजार 491 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 65 हजार 968 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 21 हजार 457 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं मकराना में 3 प्रकरणों में 42 हजार 742 रूपए, सीकर में 3 प्रकरणों 11 हजार 645 रूपए, प्रतापगढ़ में 2 प्रकरणों में 14 हजार 982 रूपए, राजसमंद में 24 प्रकरणों में एक लाख 87 हजार 460 रूपए तथा सलूम्बर में 4 प्रकरणों में 2 लाख 62 हजार 237 रूपए की राशि वसूल की गई।

error: Content is protected !!