रवि शंकर प्रसाद की बयान की कठोर शब्दों में निंदा

हसन चिश्ती
हसन चिश्ती
अजमेर, 23 अप्रेल । भाजपा के नेता देश एवं देश के कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद की बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एस. एफ. हसन चिश्ती ने कहा है कि कानून मंत्री ने कहा है कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते फिर भी भाजपा मुसलमानों के काम करती है। हसन चिश्ती ने कहा है कि देश के संविधान के तहत देश में रहने वाले सभी धर्म के लोगों का काम जो भी शासन में होगा उसे करना होगा। यह कहना बहुत निंदनीय है कि मुसलमान हमें वोट नहीं देते हम उनका काम करते है। ऐसी ओछी राजनीति से नेताओं की कट्टरपंथी सामने आती है। विश्व में संविधान व देश के खिलाफ लोग सोचने के लिए मजबूर होते है। भाजपा के नेताओं को ओछी राजनीति करने से बाज आना चाहिए। देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों को अपने वोट डालने का पूरा-पूरा अधिकार है वे किसी भी पार्टी को अपना वोट दे सकते है। मुसलमानों के वोटों की ठेकेदारी किसी भी राजनीति पार्टी की नहीं है। लेकिन मुसलमान अपने मत का उपयोग करते समय यह जरुर सोचता है कि खुली विचारधारा रखने वाली सियासी पार्टी को वोट दें, संकीर्ण विचारधारा रखने वाली पार्टी से हमेशां मुसलमान दूर रहता है।

error: Content is protected !!