जिला परिषद सीईओ निकाय गोहएन को याद रखगे सभी

vijay kumar parasharअजमेर जिला परिषद मै एक वर्ष पहले आई ए एस अधिकारी निकाय गोहएन की नियुक्ति जिला परिषद सीईओ के पद पर हुई नियुक्ति के प्रथम दिन ही कार्यभार ग्रहण करने के बाद गोहाएन ने कहा की उन के चैम्बर के दरवाजे जब तक वह बैठे हैं तब तक सभी के लिए खुले रहेगे गोहाएन के पूरे कार्यकाल के दौरान आम ग्रामीण सीधे अपनी समस्या लेकर सीईओ से मिला करते थे
गोहाएन ने अजमेर जिला परिषद मै कार्यभार ग्रहण करने के बाद देखा की पुर्व के कई वर्षो की यूसी सी सी का समायोजन नही हुआ है पिछले 10 से 15 वर्षो के कई एसे कार्य थे जिन का समायोजन नही हुआ गोहाएन ने माञ 10 माह मै पिछले सभी बकाया कार्यो की यूसी सी सी का समायोजन करवाया आज जिला परिषद मे कोई भी फाईल पेन्डीग नही रही है
राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं मै बेहतर मोनोटंरिग कर लागू करने मै भूमिका निभाई आज अजमेर जिला परिषद सभी योजनाओं मै टोप फाईप नम्बर पर है कही कही तो नम्बर वन पर गोहाएन काम मै जितने कठोर है उतने ही नरम दिल के भी है गोहाएन के तबादले के बाद आज प्रशासनिक अधिकारी शुभकामनाएं देने पहुचे वही जनप्रतिनिघियो ने भी शुभकामनाएं दी शुभकामना देने वालो मै अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर उपनिदेशक महिला एव बाल विकास अनुपमा टेलर विधायक शंकर सिह रावत प्रधान पीसागन दिलीप चोधरी प्रधान श्रीनगर सुनिता रावत जिला प्रमुख के भाई कूशाल नोगिया अजमेर जिले के सभी ग्रामीण प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंचायत कर्मचारी संघ पंचायत प्रसार अधिकारी संघ ग्राम सेवक संघ पंचायत राज मंञालय कर्मचारी संघ जिला परिषद स्टाफ सहित कई संरपचो पञकारो ने गोहाएन को शुभकामनाएं दी गोहाएन ने अपने संदेश मै कहा की उन्होने आम व्यक्ति के हित मै कार्य किये है सभी लोगो ने टीम के तौर पर कार्य किया है गोहाएन ने कहा आज अजमेर जिला परिषद टोप मै है ईस मै पुरी टीम का योगदान हैं ईसे बरक़रार रखे
विजय पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519

error: Content is protected !!