राजकीय कार्यालय जुड़ सकेंगे ओएफसी से

अजमेर, 27 अप्रेल। अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित राजकीय कार्यालय ओएफसी के साथ जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर संभागीय मुख्यालय पर कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर (अभय) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के अन्तर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में कैमरे स्थापित किए जाएंगे। कैमरे स्थापित किए जाने के स्थान तक ओएफसी केबल बिछाई जाएगी। इसके नजदीक स्थापित राजकीय कार्यालयों, विभागों, अस्पतालों एवं विद्यालयों को भी आॅपटिकल फाइबर केबल से जोड़कर लाभान्वित करने की योजना बनायी गई है। जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित लाभ प्राप्त करने के इच्छुक समस्त राजकीय संस्थाओं को संस्थान के पूर्ण पते, विभागाध्यक्ष के नाम मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी की सूचना डीएलओ डाॅट डीओआईटी डाॅट अजमेर एड दी रैट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भेजनी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!