स्कूली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की मांग

अजमेर दिनांक 14 सितम्बर, 2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सी. ए. विकास अग्रवाल, राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी युथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्री व मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर जिले में चल रही सीबीएसई, मिशनरी स्कूलों की अभी हाल ही में दिल्ली के एक निजी स्कूल में दुर्घटना में हुई मौत के कारण स्कूली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने लिखे पत्र में बतायानग की है कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों से शपथ पत्र लिया जाना अति आवश्यक है कि स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा, स्कूलों में पार्किंग व्यवस्था, किसी इमरजेंसी के होने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था, फन फेयर के मौंकों पर व्यवस्था किस स्तर की होती है, स्कूल की कैंटीन में खाद्य पदार्थों की शुद्धता की व्यवस्था, सी सी टीवी कैमरे, स्पोर्ट्स सम्बन्धी क्या क्या व्यवस्था हैं और किस स्तर की हैं की सम्पूर्ण जानकारी स्कूलों से शपथ पत्र के रूप में लेकर स्कूल के नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से अंकित किये जाने की मांग की है, ताकि प्रत्येक अभिभावक को इसकी जानकारी रहे और अभिवावकों से जो डेवलपमेंट शुल्क , अप्रत्याशित फीस वृद्धि, यूनिफार्म, किताबें, लाइब्रेरी व अन्य कई प्रकार के शुल्क पूरे वर्ष पर्यंत वसूले जाते है इसका उपयोग उपरोक्त व्यवस्थाओं में हो भी रहा है या नहीं या इस रकम की बंदरबांट हो रही है | कई शिक्षण संस्थाओं ने शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रखा है और शिक्षा की क़ानून की खुले आम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं इन स्कूलों का भी औचक निरिक्षण करने की लिए उड़नदस्ते गठित कर उन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है| इसके अतिरिक्त पीने के पानी की टंकियां को फ़िल्टर व आर. ओ. से जोड़ने और टंकियों की नियमित सफाई के लिए टंकी पर सूचना पट्टिका चस्पा की जानी चाहिए कि पूर्व में पानी की टंकी कब साफ़ की गई | बच्चो के परिवहन के साधनों को निश्चित रूप से स्कूल परिसर के अंदर ही बच्चों को वाहन में चढाने व उतारने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है जिससे सड़क का यातायात सुचारू रहे और बच्चो को किसी वाहन से दुर्घटना होने की आशंका नहीं बने |
मांग करने वालों में सी. ए. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, प्रह्लाद माथुर, शरद कपूर, मो. हनीफ अंसारी, अनिल खंडेलवाल, राकेश सोनी, संयम गंगवाल, एस. एम्. अकबर, प्रेमसिंह गौड़, सुदेश पाटनी, संजय बाकलीवाल, शौर्य अग्रवाल, नीरू दौसाया, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!