गहलोत दोषी है या वसुंधरा राजे ?

Ashok Gehlotराजस्थान में कल से एक खबर चल रही है ‘गहलोत के खिलाफ CBI
जांच करवाएगी सरकार” खबर पूरी तरह से बदले की भावना और
जनता का ध्यान मुख्य मुद्दो से भटकाना है । जिस व्यक्ति ने एक
करमवीर कि तरह जीवन जीया / जो सच्चा गांधीवादी है –
जिसने जीवन का एक-एक क्षण जनता जनारदन व ग़रीब के लिये
जिया — जिसका व्यक्तित्व विराट व क़द ऊँचा है – जो ज़मीन से
जुड़ा हुआ व बैदाग चरित्र का स्वामी है – जो छल कपट व अहंकार
से परे है,उस ग़रीबों के सच्चे मसीहा को घेरने के ऐक
ऐसा दायरा बनाया ”एंबुलेंस घोटाला”
जिस इंसान ने गरीबो की पीड़ा को समझ कर राजस्थान मे मुफ्त
दवाई योजना चलाई जो भारत मे कहीं पर
नहीं थी ,दवा माफिया लोगो को राजस्थान से साफ कर
दिया वो क्या एंबुलेंस मे घपला करेगा ?

इस जांच के पीछे राजस्थान मे भाजपा ने जो वादे किए थे
उनको पूरा नहीं कर पाने की हालत मे जनता के ध्यान
को भटकाना है ,प्रदेश ‘रेपिस्थान ‘ बन चुका है ,बेरोजगारो के
लिए रोजगार नहीं है ,पीने के लिए पानी नहीं,किसानो के लिए
बिजली नहीं , जनता उपचुनावों मे करारा झटका दे चुकी है अब
निकाय चुनाव मे लाभ लेने के लिए गहलोत पर सीबीआई जांच
करवाने का हथकंडा अपनाया है ।

क्या वसुंधरा राजे खुद की और अपने बेटे की भी जांच
करवाएगी जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए ?
जनता को भी सच्चाई पता चले की गहलोत दोषी है
या वसुंधरा राजे ?
-मनीष शर्मा
whats app

error: Content is protected !!