प्रख्यात मूर्तिकार श्री महावीर भारती “मूर्तिकार”

महावीर भारती
महावीर भारती
एक छोटा सा परिचय:-
मूलतः नोहर हनुमानगढ़ इनकी जन्मस्थली है और पिछले कई वर्षो से जयपुर इनकी कर्मस्थली है हाल फिलहाल जयपुर के गुर्जर की थड़ी म इनका निवास स्थान और मूर्तिकला का वर्कशॉप है जहा पर इन्होने विगत कई वर्षो से अपनी
मेहनत और अपनी कला के बल पर अपने और अपने परिवार के साथ साथ समूचे राजस्थान का नाम रोशन किया है इसी मूर्तिकला के सन्दर्भ में इनके कुछ महत्पूर्ण योगदान निम्लिखित है
1. जयपुर के विद्याधर नगर स्थित बाबोसा श्री भेरो सिंह शेखावत पूर्व उपराष्ट्रपति भारत और पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान की मूर्ति
2. हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति
3. नोहर स्थित गोगाजी चौहान की मूर्ति
4. डॉ. भीमराव आंबेडकर की जोधपुर स्थित धातु की प्रतिमा

5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अजमेर स्थित प्रतिमा

6.खनुआ भरतपुर स्थित महाराणा सांगा, श्री मेदनी और हसन खान मेवाती की प्रतिमा

7. उदयपुर के टाइगर हिल स्थित महाराणा प्रताप की 57 फ़ीट उची प्रतिमा

8. अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा
9. भरतपुर के किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा

और भी बहुत से योगदान है इनके मूर्तिकला क्षेत्र के साथ में श्री महावीर भारती जी कई राष्ट्रावादी और सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान देते है

अंत में
धन्य है राजस्थान की मरू भूमि और महावीर भारती मूर्तिकार जी की परिजनों को जिन्होंने इस सपूत को जन्म देकर राजस्थान का नाम रोशन किया

1 thought on “प्रख्यात मूर्तिकार श्री महावीर भारती “मूर्तिकार””

Comments are closed.

error: Content is protected !!