रिलायंस जिओ की फ्री सिम कैसे प्राप्त करें

अंकुर सोनी
अंकुर सोनी
1 सबसे पहले अपने मोबाइल को चेक करे रिलायंस जिओ की फ्री सिम केवल LYF,SAMSUNG,LG के 4G फोन में ही चल पाएगी मगर कुछ शहरो मे अब कंपनी ने सभी कंपनियों के 4G मोबाइल में यह सुविधा शुरू कर दी है इसकी जानकारी आप स्टोर पर पता करे ।
2- यह सुनिश्चित करने के बाद आप google play store में जाकर MY JIO नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करें इस एप्लीकेशन के डाउनलोड होने के पश्चात अंदर जितनी भी अन्य एप्लीकेशंस है उसमें इंस्टॉल ऑल पर क्लिक करें जब सभी एप्लीकेशंस डाउनलोड हो जाएंगी ।
3-तब उसके पश्चात अपने मोबाइल को वाई-फाई बंद कर कर मोबाइल डाटा चालू करें मोबाइल डाटा चालू करने के बाद वापस माय जिओ में जाकर क्लिक करें तो सामने स्क्रीन पर GET JIO SIM का ऑप्शन दिख रहा होगा इस पर जाकर क्लिक करें पुनःअपने मोबाइल का डाटा बंद कर कर wifi ऑन कर लें ताकि आपका फ़ोन जल्दी से कनेक्ट हो जाए
4-उसके पश्चात थोड़ी ही देर बाद TERMS , LOCATION एक्सेप्ट करते हुए आप offer detail और बारकोड वाले पेज पर पहुंचेंगे इस बार कोड का स्क्रीनशॉट निकाल ले,
5- स्क्रीनशॉट के लिए आपको पावर का बटन और स्क्रीन के नीचे बीच वाला बटन दोनों को एक साथ दबाना होगा या आपके मोबाईल मे जो तरीका हो उससे स्क्रीन शॉट ले ।स्क्रीन शॉट का प्रिंट किसी भी साइबर कैफे पर जाकर आप निकाल सकते हैं ।
6-अब इस प्रिंट के साथ अपना आधार कार्ड या अन्य कोई भी I.D की फोटो काॅपी और एक पासपोर्ट साइज बड़े साइज का फोटो ले जाकर अपनी नजदीकी रिलायंस जिओ के स्टोर पर पहुंचे वहां जाकर जो भी वहां कर्मचारी हो उनको यह जमा करा दें उसके पश्चात वह आपको फार्म देंगे जिसे पूरा भर कर आप जमा करा दें जमा कराने के बाद आप वहां से sim लेकर अपने फोन में लगा दें ।
7-सिम को एक्टिवेट होने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं उसके लिए आपको एक दो बार कंपनी से फोन भी आएंगे तो इस तरह आप 3 महीने तक JIO के लॉन्च ऑफर का फायदा उठा सकते हैं जिसमें आपको 3 महीने तक सभी कॉल और 4g इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेंगे

-अंकुर सोनी

2 thoughts on “रिलायंस जिओ की फ्री सिम कैसे प्राप्त करें”

  1. 01रोहित कुमार कनौजिया
    न. पं-औरास, उन्नाव
    मो-नं. 96516768650

Comments are closed.

error: Content is protected !!