देवीकोट के पास सड़क हादसा, सात की मौत

accifentबाड़मेर / सरहदी जिले जैसलमेर से अपने गाँव जाने निकले मजदूरो से भरी ट्रोला सामने आ रहे वाहन से टकरा जाने से सात जनो की मौत हो गयी कई घायल हो गए , जानकारी के अनुसार जैसलमेर से मजदुर एक ट्रोले में सवार होकर अपने गांव सोमेसर ,शेरगढ़ जा रहे थे। बाड़मेर रोड स्थित देवीकोट के समीप सामने से आ रहे बोलेरो से भिड़ंत हो गयी जिससे उसमे सवार सात जनो की मौत हो गयी और चार बुरी तरह घायल हो गए ,पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा ,ग्रामीणो ने मदद कर घायलो राजकीय अस्पताल जैसलमेर उपचार के लिए भेजा। घट्न शुक्रवार प्रातः पौने आठ बजे के करीब घटित हुई ,

बाड़मेर सात माह की बच्ची को साथ ले लेकर किया माँ ने आत्मदाह

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी चौहटन इलाके के आलमसर गाँव में एक विवाहिता ने अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लेकर अपने शरीर को आग लगा आत्मदाह कर लिया ,माँ बेटी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर गाँव निवासी समधा पत्नी लाभूराम मेघवाल उम्र 24 ने दीनगढ़ गांव में अपनी धनि में अपनी सात माह की बच्ची को साथ लेकर शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। आत्मदाह के कारणों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।

 chandan singh bhati 
error: Content is protected !!