
बाड़मेर सात माह की बच्ची को साथ ले लेकर किया माँ ने आत्मदाह
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी चौहटन इलाके के आलमसर गाँव में एक विवाहिता ने अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लेकर अपने शरीर को आग लगा आत्मदाह कर लिया ,माँ बेटी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चौहटन थाना क्षेत्र के आलमसर गाँव निवासी समधा पत्नी लाभूराम मेघवाल उम्र 24 ने दीनगढ़ गांव में अपनी धनि में अपनी सात माह की बच्ची को साथ लेकर शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। आत्मदाह के कारणों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।
chandan singh bhati