वैशाली नगर स्थित श्री धन्नेश्वर मन्दिर पर गुरुपूर्णिमा के अवसर पर परम श्रदेय ब्रह्मलीन संत धन्नी फ़क़ीर का जन्मोत्सव दिनांक 10,11,12 जुलाई को मनाया गया ! इस अवसर पर साध्वी मोहनी देवी एवं भारत भूमी की पुन्य धरा से पधारे अन्य सन्त-महात्मा ओ द्वारा प्रवचन हुवे ! समापन पर शहर के प्रतिष्ठत समाज सेवी एवं श्रद्धालु भक्त गण पधारे एवं धार्मिक प्रवचनों का लाभ लिया !