
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल 7 और 8 नवम्बर को अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। महिला बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल कल 7 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद में नए प्रवेश द्वार के उद्घाटन में भाग लेंगी। श्रीमती भदेल दोपहर एक बजे जिला परिषद के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक लेंगी। इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हांेगी ।
श्रीमती भदेल 8 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आकाश विहार काॅलोनी, नारीशाला चैराहा पर सड़क नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगी तथा 12.15 बजे किशनगढ़ में शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगी । इसके पश्चात श्रीमती भदेल अजमेर में दोपहर 2.30 बजे तोपदड़ा में निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगी।