राइफल शूटिंग में संस्कृति द स्कूल की छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्षन

Untitled-1अजमेर। संस्कृति द स्कूल की छात्रा मूमल वैष्णव ने ‘58वीं नेषनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता’ में श्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए विद्यालय का नाम रोषन किया । विद्यालय प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी ने बताया कि कक्षा नौ की छात्रा मूमल इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पष्चात राष्ट्रीय टीम में चयन की तैयारी कर रही है तथा 15वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनषिप जो कि 10 से 16 फरवरी, 2015 के मध्य होगी उसमें भाग लेगी । उसके पष्चात 17 से 25 फरवरी, 2015 के दौरान तिरूअन्तपुरम, केरल में आयोजित होने वाले अभ्यास षिविर में भाग लेकर खेल की बारीकियों का प्रषिक्षण प्राप्त करेगी । छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रषासन ने हार्दिक बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!