– शंकर खारोल – सूरजपुरा / अजमेर प्रौढ शिक्षण समिति द्वारा संचालित किशोर किशोरियो की शिक्षा और विकास परियोजना के द्वारा गठित चन्द्रशेखर आजाद युवा मंच ने नालिया,पानी खेल्लिया व भेरूजी मंदिर के आस पास साफ सफाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे शाकम्भरी के पास स्थित पानी की खेल्ली,व नालिया मे गन्दगी होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा था। खेल्ली व नालिया व भेरूजी के मंदिर के पास गन्दगी फेली होने से भक्तो सहित ग्रामीणे को कीचड की बदबू से परेशान होता पडता था। चन्द्रशेखर युवामंच ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत युवाओ ने सामुदायिक भवन परिसर,पानी की खेल्ली,नालिया व भेरूजी के मंदिर के आस पास साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का सन्देश दिया। इस दोरान प्रेरणा केन्द्र प्रभारी शंकर खारोल,अजय खारोल,परमानन्द खारोल,जगदीश खारोल, नीरज खारोल,विकास खारोल,भरतराज खारोल,शंकर खारोल,विशाल खारोल,शिवा खारोल सहित युवा मंच के सदस्य मोजूद थे।
