भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने आज राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा पेश किए गये बजट को जनकल्याणकारी बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया एवं बजट की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने कहा की मुख्यमंत्रीजी ने इस बजट के माध्यम से सशक्त एवं सम्पन्न राजस्थान का निर्माण करने का जो संकल्प लिया है, वह एक मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक है। बजट की सराहना करते हुए श्री यादव ने कहा की यह बजट किसानों गरीबों युवाओं को समर्पित है। इस बजट मे भाजपा सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त कर व सस्ती बिजली देने का प्रावधान, युवाओं को रोजगार, बी पी एल परिवार को पक्की छत, शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र मे सुधार आदि अनेक प्रावधान करके सबका साथ सबका विकास के मोदी जी के नारे को सिद्ध करने का संकल्प लिया है। पेट्रोल डीजल को सस्ता करके जनता को राहत प्रदान की है।
इस अवसर पर धरोहर प्रन्नोति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री व अजमेर से सांसद श्री .सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी व महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पूर्व राज्यमंत्री श्रीकिशन सोनागरा, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, हरीश झमनानी, नवल राय बच्चानी, धर्मेश जैन शिवशंकर हेडा पूर्णाशंकर दशोरा, उपमहापौर अजीत सिंह, जिला महामंत्री श्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सतीश बंसल, संजय खण्डेलवाल, घीसू गढ़वाल, विकास सोनगरा, श्रीमती सम्पत भाटी, सुलोचना शुक्ला, तिलकसिंह रावत, जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल, शहर जिला मंत्री दीपेन्द्र लालवानी, रविन्द्र जसोरिया, अमृत नाहरिया, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर, राजेश घाटे, नरपतसिंह सहित जे के शर्मा, तुलसी सोनी, वनिता जेमन, संपत सांखला, सीताराम शर्मा, कंवलप्रकाश ने बजट की सराहना करते हुए कहा की, प्रदेश का सर्वांगीण विकास करने वाला बजट है। पेयजल हेतु 500 करोड़ का प्रावधान, 33 हजार नये कृषि कनेक्शन, 400 प्रसूति नये केंद्र, 901 नये आँगनबाड़ी केंद्र, 600 नवीन पशु चिकित्सालय, हर जिले मे डेयैलेसिस सेंटर, प्राकतिक चिकित्सा केंद्र, 600 गावों के सड़कों से जोड़ने हेतु 900 करोड़ का प्रावधान, 10 जिलों मे मदर मिल्क केंद्र, शहीदों के माता पिता को 3 लाख की सहायता, सूचना प्रोधोगिकि हेतु 626 करोड का प्रावधान सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की इस बजट मे घोषणा की गई है। राजस्थान की भाजपा सरकार ने शहीदों एवं खिलाडिओं का ध्यान रखा है।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132