जवाजा। सरविना ग्राम पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी पर सरविना गांव के ही कुछ लोगो ने चारों ओर से घेरकर हमला कर दिया जान बचा क र मुशकिल से जवाजा थाने पहुच कर आप बीती सुनाई। मामले की जानकारी लेकर पुलिस सरविना गांव में आरोपी की तलाश जारी कर दी हैं। सरपंच पति सग्रामसिंह ने बताया कि मुन्नी देवी पर सरविना गांव के ही मोहनसिहं पुत्र लाडुसिंह , अनोप सिंह पुत्र लाखा सिंह , छगनसिंह पुत्र मादुसिंह, छोटूसिंह पुत्र नवलसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र हजारीसिंह, पूरणसिंह पुत्र अनोप सिंह, हरिसिंह पुत्र अनोपसिंह,लाडूसिंह पुत्र उदयसिंह व कुछ लोगो ने चारों ओर से घेरकर हमला कर दिया जान बचा क र मुशकिल से जवाजा थाने पहुचीं।
-भगवान सिंह
