जल सेवा ही सबसे बडा परोपकारी कार्य है-टहलयानी

IMG-20150615-WA0079अजमेर, जन कल्याण के हितार्थ जो काम किया जाये वही सच्ची सेवा है हमे भी यथा संभव हर तरह से सेवा कार्य करते रहना चाहीए। जल सेवा ही सबसे परोपकारी कार्य है उक्त उदगार जिला परिवहन अधिकारी प्रकाष टहलयानी ने वैषाली नगर स्थित शहीद भगत ंिसह उघान मे वाटर हट का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कहे। समारोह में विषिष्ट अतिथि समाज सेवा काली चरण खण्डेलवाल ने कहा कि जल सेवा से बडा कोई उपकारी कार्य नही है हमारे वेद पुराणो मे भी इसका महत्व बताया गया है इसी कारण पुराने लोग प्याउ एवं धर्मशालाओ के निर्माण पर ज्यादा ध्यान देते थे इस अवसर पर उपेन्द्र शर्मा पार्षद सुनील कोठारी सेक्टर 1 के अध्यक्ष आहुजा ने भी सम्बोधित किया । इससे पूर्व अतिथियो का सुनील मालाकार कानाराम जाखड दिलीप किरनानी, सुरेन्द्र जैन प्रकाष सांखला ने माला पहनाकर स्वागत किया। उधान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नरेष अग्रवाल एवं राजेष गर्ग के सहयोग से पूर्ण सुविधा युक्त वाटर कुलर लगाया गया। जिनका अतिथियो ने माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीकिषन पारीक, नरेन्द्र खण्डेलवाल, अष्विनी गुलाटी, किषन लखवानी, दिलीप कालानी, सुरेष बीकानेरीया मनु अग्रवाल आभा गांधी अनिता गर्ग राजेष बीकानेरीया सहित अन्य प्रभुत्व लोग उपस्थित थे।

राजेन्द्र गांधी अध्यक्ष
9352005517

error: Content is protected !!