एच.एस. धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना गंज मे रामप्रसाद घाट पर बिना लाईसेंस के नगर निगम क्षैत्र में धारादार चाकू लेकर घूमते हुए पुलिस थाना रामगंज अजमेर के एच.एस. पदम उर्फ महेश पुत्र राजकमल सांसी जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी सांसी बस्ती भगवान गंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर को चाकू सहीत गिरफ्तार कर मु.न. 26/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न थानों पर चोरी, नकबजीन, लूट, हत्या का प्रयास व मारपीट के 23 मुकदमे दर्ज है।

दो गुमषुदा बालक दस्तयाब
पुलिस थाना बोराडा मे प्रकरण संख्या 39/16 धारा 363 भादसं के गुमषुदा बालक ललीत पुत्र पीरू जाति मेहरात उम्र 15 साल निवासी मण्डोती थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर व रामदेव पुत्र दूदा जाति गुर्जर उम्र 15 साल निवासी काबरी चाट थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर की तलाष कर दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान परिवारजन के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तारी वारंट मे चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे दिनांक 28.01.16 को मदनगंज थाने के एएसआई मेहराम ने एक गिरफ्तारी वारंटी धारा 138 एनआई एक्ट के तहत पवन चौधरी पुत्र श्री रामस्वरुप जाति माहेष्वरी निवासी पुरानी मील मदनगंज को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया हैं

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे धर्मीचंद पुत्र श्री घासी राम बंजारा उम्र 26 साल निवासी इन्द्रा नगर मसूदा रोड ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर अन्तर्गत गिरफ्तारी वारण्ट धारा 138 एनआई एक्ट कोर्ट ब्यावर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया हैं

पुलिस थाना ब्यावर सिटी राजेश पुत्र श्री सोहन जाति रैगर उम्र 26 साल निवासी बाकोलिया कोलोनी ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला अजमर अन्तर्गत धारा गिरफ्तारी वारण्ट विधुत कोर्ट अजमेर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया हैं

पुलिस थाना ब्यावर सिटी चेतन भाटी पुत्र श्री उदाराम जाति मेघवाल उम्र28साल निवासी ठीकराना ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर अन्तर्गत गिरफ्तारी वारण्ट धारा 138 एन.आई एक्ट कोर्ट ब्यावर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया हैं

अज्ञात वाहन की टक्कर से सडक दुर्घटना मे बच्ची की मौत
पुलिस थाना रामगंज मे अस्थायी डेरे विश्राम स्थली ब्यावर रोड अजमेर के पास दिनांक 27.01.16 को सुबह 7.30 बजे के लगभग प्रार्थी की बच्ची रवीना उम्र 12 साल के अज्ञात कार ने टक्कर मारने से उसका आज दिनांक 28.01.16 को जैर ईलाज जेएलएनएन अजमेर मे मृत्यु हो गयी जिस पर प्रार्थी श्री षिवनाथ पुत्र श्री हीरानाथ जाति नाथ उम्र 32 साल निवासी जसवंतपुरा थाना आमेठ जिला राजसमंद हाल अस्थायी डेरे विश्राम स्थली ब्यावर रोड अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 नं0 21/16 धारा 279,304 ए भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, आदर्षनगर 2, ब्यावर सिटी 1, सरवाड 1, मदनगंज 2, जवाजा 1, किषनगढ 1, रामगंज 3, सिविललाईन 3, गांधीनगर 1, कुल 15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, आदर्षनगर 3, पुष्कर 3, ब्यावर सिटी 3, क्लॉक टावर 12, सरवाड 1, मदनगंज 6, किषनगढ 2, रामगंज 3, कोतवाली 2, अलवरगेट 1, विजयनगर 2, सिविललाईन 3, गांधीनगर 4, कुल 44, – 510 में थाना बोराडा 1, जवाजा 1, मसुदा 2, कुल 04, अन्य एमवी एक्ट में थाना बोराडा 2, गेगल 1, अलवरगेट 2, विजयनगर 4, मांगलियावास 2, कुल 11, 207 एमवी एक्ट मे थाना रामगंज 3, कुल 03

षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, विजयनगर 2, सिविललाईन1, गांधीनगर 1, कुल- 04
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना गंज 1, कुल 01
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना ब्यावर सिटी 3, मदनगंज 1, कुल 04

error: Content is protected !!