रवि किशन की दमदार वापसी में पूनम चोपड़ा का साथ

ravi kishan and poonam dubeyभोजपुरी फिल्मों की नई हॉट सनसनी पूनम चोपड़ा ने अभी हाल फिलहाल में ही भोजपुरी फिल्म हम हैं जोड़ी नंबर वन के लिए एक गाने पर अपना दमदार नृत्य प्रस्तुत किया है । मंत्रमुग्ध कर देने वाले पूनम चोपड़ा के उस प्रदर्शन में साथ दिया है भोजपुरी और हिंदी फिल्म जगत में आज के युग के सदाबहार अभिनेता रवि किशन ने । दिलीप गुलाटी निर्देशित फिल्म हम हैं जोड़ी नंबर वन में भोजपुरी फिल्मों की रानी रानी चटर्जी और सदाबहार रवि किशन प्रमुख भूमिकाओं में हैं । वहीँ पूनम चोपड़ा ने विशेष माँग पर एक खूबसूरत आईटम नंबर पर अपना सेक्सी नृत्य पेश किया है । रवि किशन अपने चोट के बाद एक लंबे अंतराल पर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की तैयारी में है इसी के अंतर्गत वे अभी पहले की शूट हुई फिल्मों की डबिंग कर रहे हैं । पउनम चोपड़ा ने इसके पहले हिंदी फिल्म रणबांका के लिए भी आईटम नंबर किया था जो की काफी दिनों तक सुर्ख़ियों में छाया रहा था ।

error: Content is protected !!