देश में फीमेल सेफ्टी मॉडल बनाने की आवश्यकता – मोम गांगुली

vinayak jain luniya & momm ganguliभोपाल : देश में जिस तरह से महिला उत्पीड़न योन शोषण की वारदातों में
बढ़ोतरी हो रही उससे देश का हर एक नागरिक भयभीत है महिलाये घर से बहार
निकलती है तो उसके पीछे पूरा परिवार को चिंता लगा होता है की कही हमारी
बच्ची या महिला के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाये. जिसके चलते देश की महिलाओ
को सुरक्षा देने के लिए एक ऐसे मॉडल डेवलप करने की जरुरत है जिसमे भले
कोई लड़की देर रात तक भी बहार रहे तो वो देश के सवा सौ करोड़ जनता की अमानत
बन जाये. उक्त बात देश विदेश में अपनी कला का लोहा मनवा चुकी
अंतराष्ट्रीय मोहिनी यट्टम नृत्यकार मोम गांगुली ने अहिंसावादी पार्टी
(अपा) के राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार विनायक जैन लुनिया से बंगाल विधान
सभा के सम्बन्ध में श्री लुनिया के दौरे के दौरान हुयी एक मुलाकात में
कही. मुलाकात के दौरान श्री लुनिया ने प.बंगाल विधानसभा में पार्टी
द्वारा अपने प्रत्याशी खड़े करने के साथ ही पार्टी के विभिन्न कार्य
योजनाओ के सम्बन्ध में भी चर्चा की जिसपर श्रीमती गांगुली ने कहा की देश
की धरोहर को भी संरक्षण की जरुरत है आज हमारी भारतीय कला संस्कृति दिन
प्रतिदिन लुप्त होती जा रही है और जो पार्टी विभिन्न मुद्दो पर अच्छा
कार्य करेगी जनता उसका जरूर साथ देगी.

संदीप बैनर्जी
9981966140

error: Content is protected !!