लम्बे समय से फरार चल रहे वाछिन्त अपराधी गिरफ्तार

a1पुलिस थाना मदनगंज पुलिस के एसआई भॅवर सिंह ने काफी लम्बे समय से न्यायालय से तारीख पेशी से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारन्छी महेश सोनी पुत्र सर्वेष्वर सोनी उम्र 27 साल निवासी देवडूगरी रोड औसवाली मोहल्ला मदनगंज को धारा 138 एनआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

अवैध रूप से चुना पत्थर की ढुलाई करते तीन आरोपी गिरफ्तार
a2पुलिस थाना गंज सउनि हिम्मतसिंह, सुमेर कुमार वाहन व चालक सीताराम एंव सतीष चौहान वरीष्ठ खनिज कार्यप्रेषक कार्यालय खनिज अभियंता सतर्कता, खान एंव भू- विज्ञान विभाग अजमेर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बिना रवन्ना चुनाई पत्थरों की ढुलाई करते 1. टेक्टर न. आरजे 01 आरए 3625 चालक कैलाष पुत्र लक्ष्मण रावत उम्र 25 साल नि. ग्राम बोराज अजमेर 2. टेक्टर न. आरजे 01 आरए 8086 चालक गोपाल पुत्र मोहन जाति नाथ उम्र 25 साल नि. काजीपुरा अजमेर 3. टेक्टर न. आरजे 01 आरए 8835 चालक कमरू पुत्र धन्ना जाति चीता उम्र 33 साल नि. अजयसर अजमेर के विरूद्ध एम.एम.डी.आर. एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल रकम 77760 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई

शांति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. राजेन्द्र सिंह पुत्र मंकूसिंह जाति चमार उम्र 40 साल नि. मकराना जिला नागौर हाल लावारिस मैयत खाना बारादरी दौलत बाग अजमेर 2. हनुमान पुत्र हरजीलाल जाति धोबी उम्र 28 साल नि. ग्राम दूनी जिला टोंक हाल लावारिस मैयत खाना बारादरी दौलत बाग अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

कम्प्युटर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में अखिल शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा निवासी म.0न. 684 खनिज नगर आदर्श नगर अजमेर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि विनायक कॉम्पलेक्स पंचशील से मेरी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन कम्प्युटर चोरी करके ले गया। जिस पर प्रकरण संख्या 72/16 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया दौराने तलाश अज्ञात माल मुल्जिमान का पतारसी कर वारदात का खुलासा कर अभियुक्त 1. हर्ष सूद पुत्र स्व. विनोद कुमार जाति पंजाबी उम्र 25 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर हाल आर्य मृंदग के पीछे पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर 2. सलमान कुरैशी पुत्र मोहम्मद युनुस कुरैशी उम्र 22 साल निवासी खादिम मौहल्ला इमामबाड़ा सुलेमान महाराज का मकान पुलिस थाना दरगाह अजमेर को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 1.3.2016 को न्यायालय में पेश किया जेसी के आदेश होने पर केन्द्रीय काराग्रह अजमेर दाखिल करवाया गया।

अवैध धारदार कटार सहित एक आरोपी गिरफ्तार शुदा को आज भेजा जेल
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे सउनि बाबूलाल मय जाब्ता के मुखवीर खात की ईत्तला पर सिटी स्क्वायॅर मॉल के सामने अवैध धारदार कटार लेकर घुमता पाया जाने पर अभियुक्त अशोक कुमार टाडा पुत्र रमेश चंद जाति दर्जी उम्र 30 साल निवासी 85 बड़ा बाजार माकडवाली अजमेर को गिरफतार। किया गया। आज दिनांक 1.3.2016 को न्यायालय में पेश किया जेसी के आदेश होने पर केन्द्रीय काराग्रह अजमेर दाखिल करवाया गया।

एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों मे फांसी लगाकर की आत्महत्या
a3पुलिस थाना पुष्कर में आज दिनांक 01.03.2016 में ग्राम देवनगर मे एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक का नाम किषनसिंह पुत्र हरिसिंह रावत उम्र 25 साल है । पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर मामले की जॉच मंे जुट गयी ।

आपराधिक षडयंत्र रचकर टेंकरों मे से दुध चोरी, 11 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगढ में क्युआरटी टीम जिला अजमेर जरिये टेलीफोन ईत्तला दी की एनएच 08 जीवीके टोल प्लाजा नाका किशनगढ से पहले राठौड होटल के पिछे अमुल दुध से भरे टैंकरों मे से दूध चोरी करके हाटल मालिक व उसके आदमी टैंकर ड्राईवर से मिलीभगत करके निकाल रहे है। इस संबंध में एक परिवाद मैनेजिंग डायरेक्टर साबरकांटा जिला कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्युसर युनियन लिमिटेड गुजरात का द्वारा थाना पर दिनांक 15.02.2016 को प्राप्त हुआ है। उक्त परिवाद भी अमुल दूध के टैंकरों मे से बीटू बन्ना व उसकी गेंग द्वारा दुध चोरी करने के संबंध में होने से व ईत्तला विष्वसनीय होने से थानाधिकारी गोमाराम उपनिरीक्षक नरपतराम उनि हैडकानि0 महोदव प्रसाद सत्यप्रकाश, रविन्द्रसिंह, बबलूसिंह, भरतपालंिसंह, रामनिवास, जस्साराम, जीप सरकारी के मुताबिक ईत्तला के एनएच 08 सरहद तोलामाल स्थित राठौउ होटल पहुंचा व राठौड होटल के पिछे नोहरे में दबिष दी गई। नोहरे में दो दुध के टैंकर खडे मिले जिनके पास 10-11 आमदी टैंकरो में पाईप लगाकर दुध ड्रमों प टंकियों में निकाल रहे थे तथा दुध की एवज में टंकी से पाईप लगाकर टैंकरों में पानी डाल रहे थे। पुलिस जीप व बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर यह सभी लोग भागने लगे जिस पर थानाधिकारी ने हमराही जाप्ता के घेरा डालकर सभी को दस्तयाब कर नाम पता पुछे तो एक ने अपना नाम तेजसिंह पुत्र भॅवरसिंह जाति राजपुत, उम्र 53 साल निवासी तोलामाल व क्रमषः अन्य ने अपना नाम महेन्द्रसिंह उर्फ बिटू पुत्र तेजसिंह जाति राजपुत उम्र 27 साल नि0 तोलामाल उदयसिंह पुत्र भॅवरसिंह जाति राजपुत उम्र 43 साल निवासी तोलामाल के होना बताया व उक्त तीनों ने टैकर टैकर खडे नौहरे के मालिक होना बताया और अन्य ने अपना नाम अब्दूल सारिब पुत्र अब्दूल रसीद पठान जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी बडिहारी सैयदपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेष होकर टेंकर न0 ळश्र र्2 6342 का चालक, पतिराखन पुत्र षिवपाल जाति गडरिया उम्र 21 साल निवासी जनिकपुर थाना अषोथर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेष होकर टेंकर न0 ळश्र02 ग्ग् 5068 का चालक होना बताया शेष ने अपना नाम नन्दसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपुत उम्र 27 साल नि0 लक्ष्मीनारासण मन्दिर के पिछे पारोली थाना पारोली जिला भीलवाडा, कृष्णगोपाल पुत्र राहित कुमार जाति जाट उम्र 21 साल, नि0 श्रीरामपुरा थाना नरैना जिला जयपुर, जगदीष पुत्र रामधन जाति जाट उम्र 22 साल निवासी डींडवाडा थाना बान्दरसिंदरी, जिला अजमेर, करतार पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी डींडवाडा थाना बान्दरसिंदरी, जिला अजमेर, मोहम्मद उमर पुत्र विकार अली जाति गारी पठान उम्र 28 साल, नि0 धनसारी छर्रा जिला अलीगढ उत्तरप्रदेष, मेहताब हुसेन पुत्र मोहम्मद नईम खान मुसलमान उम्र 35 साल नि0 नैकिनिया थाना तूलसीपुर जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेष होना बताकर सभी राठौड होटल पर नौकर होना बताया उक्त सभी मर्दमात्रगण को नौहरे में दुध के टेंकर खडे करने बाबत पछा तो संतोषप्रद जबाव नहीं दिया उक्त टेंकरों को चेक करने हेतू स्वतंत्र गवाह तलब कर लाने हेतू हमराही जाप्ता में जस्साराम को रवाना किया गया जिसने थोडी देर बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नहीं है इस पर मन थानाधिकारी ने हमराही जाप्ता में से उपनिरीक्षक नरपतराम, हैड महोदव प्रसाद को गवाह मामूर कर राठौड होटल के पिछे खडे दुध से भरे टेंकरों को चैक करना शुरू किया व जरिये टेलीफोन ब्ड – भ्व् साहब अजमेर को टैंकरो मे से सेम्पल लेने हेतू टीम भेजने हेतू सूचना कर टैंकरों को चेक किया तो राठौड़ होटल के पिछे की दीवार के पास टैंकर न0 ळश्र02 ग्ग् 5068 खडा किया हुआ मिला जिसके पिछे डेयरी द्वारा लगाई गई शील टुटी हुई थी व टंेकर के उपर ढक्कन कि शील टुटी हुई होकर ढक्कन खुला था। जिसमें पानी की टंकी में बिजली की मोटर व पाईप का कनेक्षन कर पाईप एक मुंह टैकर में लगाया हुआ था। जिसमें पानी टेंकर मंे चालू था। टैंकर के पिछे एक पीकअप गाडी नम्बर अस्पष्ट थे उक्त पीकअप में टैंकरों से दुध निकाल कर 03 टंकियां दो ड्रम दुध से भरे हुए थे। उक्त टेंकर के पास दूसरा टैंकर नम्बर ळश्र र्2 6342 खडा हुआ मिला जिसको चैक किया तो डेयरी द्वारा लगाई गई शील पिछे से टुटी हुई थी। पिछे के वाल में एक प्लास्टिक का पाईप जोडा हुआ मिला उक्त पाईप के बिजली की मोटर लगी हुई थी। पाईप का दुसरा सिरा टैंकर के पिछे रखी टंकी में लगाया हुआ था। उक्त टंकी आधी करीब दुध की भरी हुई थी। पास में एक छोटी टंकी व एक ड्रम खली पडा हुआ था। इस प्रकार राठौड होटल के पिछे स्थित नोहरे के मालिक तेजसिंह, महेन्द्रंिसह उर्फ बीटू, उदयसिंह व उनके नौकर अब्दूल साबिर, पतीराखन, नन्दसिंह, कृष्णगोपाल, जगदीश, मोहम्मद उमर, करतार व मेहताब हुसैन सभी ने आपराधिक षडयंत्र रचकर टेकंर ड्राईवर अब्दूल साबिर व पतिराखन से मिली भगत कर दुध डेयरी द्वारा शील्ड किये हुऐ टेंकरों की शील्ड तोड कर टेंकरोें दुध चारी कर टेंकर ड्राईवरों द्वारा तेजंिसह वगैरा को दुघ चोरी कर बेचना व टंेकरों में से चोरी से निकाले गये दुध के एवज में बिना फिल्टर किया हुआ पानी टेंकरों मे मिलाना पाया गया।उक्त सभी का यह कृत्य लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड करना पाया गया।उपरोक्त सभी का यह उक्त कृत्य धारा 420,408,411,379,120बी आईपीसी का घटित होना पाया गया। मौके पर टेंकर न0 ळश्र02 ग्ग् 5068ए ळश्र र्2 6342 पीकअप न0 अस्पष्ट जिसमें रखे जिसे दुध भरे तीन टंकियां व दो ड्रम दुसरें टेंकर के पिछे दुध से आधी भरी हुई टंकी, एक खाली छोटी टंकी व एक खाली ड्रम निकालने का प्लास्टिक का पाईप मोटर सहित टेंक में पानी भरने के काम में लिया प्लास्टिक का पाईप मय मोटर वास्ते वजह सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया। मौके पर प्रेमचन्द खाद्य निरीक्षक अधिकारी अजमेर मय टीम के उपस्थित आये जिन्होने दोनों टेंकरों में से दो-दो शील्ड मोहर कर पेष किया। टेकरों में से चोरी कर निकाला गया दुध मात्रा करीब 800-900 लीटर थी। उपरोक्त अभियुक्तगण तेजसिंह, महेन्द्रंिसह उर्फ बीटू, उदयसिंह,अब्दूल साबिर, पतीराखन, नन्दसिंह, कृष्णगोपाल, जगदीश, मोहम्मद उमर, करतार व मेहताब हुसैन को मौके पर अपने जुर्म से आगाह कर जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार किया जाकर, जैर हिरासत में लिया गया। अभियुक्त तेजसिंह के नोहरे के अन्दर एक बडा ड्रम व तीन छोटे जरिकेन जिनको चैक किया तो केमिकल भरा मिला जिनको पृथक से 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर हाजिर थाना आया। वापसी पर मु0न0 55/16 धारा 420, 408, 411, 379, 120बी आईपीसी दर्ज किया गया।

अवैध जुआ रकम 1 लाख 16 हजार 840 रुपये सहित 15 जुआरी गिरफ्तार व 10 जिन्दा कारतूस व बारहसिंगा के सींेग बरामद
a4पुलिस थाना पीसागन के ग्राम अलीपुरा मे दिनांक 29.02.16 की रात्राी मे मुखबीर खास की ईतला पर सहायक पुलिस अधीक्षक दक्षिण चुनाराम जाट मय क्यूआरटी टीम , प्रशिक्षू आईपीएस तेजस्विनी गौतम ,पुलिस उप अधीक्षक अजमेर ग्रामीण ज्ञानप्रकाश नवल ,स्पेशल टीम प्रभारी विजय सिह स्पेशन टीम , थानाधिकारी थाना मांगलियावास मय जाप्ता , थानाधिकारी थाना पीसागन जाप्ता के साथ ग्राम अलिपुरा मे पीर रेाड थाना दरगाह अजमेर निवासी वाशिद अली पुत्र सदीक अली सैयद मुसलमान का अलीपुरा स्थित फार्म हाऊस पर मकान पर दबिस दी जहा पर

जुआ खेल रहे दरगाह ईलाका अजमेर निवासी
1. इन्तेखाब आलम पुत्र सेयद अब्दुल गनी जाति सैंयद मुसलमान उम्र 36 साल निवासी वार्ड न. 10 पीर रोड दरगाह थाना दरगाह अजमेर ।
2. तैयब चिश्ती पुत्र मो. अली चिश्ती जाति जाति सैंयद मुसलमान उम्र 50 साल निवासी खादिम मौहल्ला गंदीथान लंगन खाना मकान न. 32/489 दरगाह थाना दरगाह अजमेर।
3. स्लीमुदीन पुत्र इसामुदीन जाति सैंयद मुसलमान उम्र 36 साल निवासी श्योरग्राम मौहल्ला डिग्गी बाजार दरगाह थाना दरगाह अजमेर ।
4. म्ुजाहिद अहमद पुत्र इसामुदीन जाति सैंयद मुसलमान उम्र 38 साल निवासी मकान नम्बर 147 खादिम मौहल्ला दरगाह थाना दरगाह जिला अजमेर ।
5. शाहिद हुसैन पुत्र माबुद हुसैन जाति सैयद मुसलमान उम्र 38 साल निवासी कुरान मंजिल खादिम मौहल्ला दरगाह थाना दरगाह अजमेर ।
6. खालिद पुत्र वाहिद जाति सैयद मुसलमान उम्र 36 साल निवासी श्योरग्राम मौहल्ला डिग्गी बाजार दरगाह थाना दरगाह अजमेर ।
7. वाशिद अली पुत्र सदीक अली जाति सैयद मुसलमान उम्र 45 साल निवासी वार्ड न. 10 पीर रोड दरगाह थाना दरगाह अजमेर ।
8. सलीम पुत्र सरदार खान जाति कायमकानी उम्र 23 साल निवासी इदगाह कालोनी कायमपुरा थाना गेगल जिला अजमेर ।
9. सलीम अब्दुल गफार पुत्र अक्दुल मजीद काजी जाति काजी मुसलमान उम्र 49 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाड गंज थाना रांमगंज अजमेर ।
10. मतीन उर्फ मंसूर अली पुत्र मौ. अली जाति सैययद मुसलमान उम्र 45 साल निवासी मकान न. 123 अन्दर कोट वार्ड न दृ 05 दरगाह थाना दरगाह अजमेर ।
11. अब्दुल सतार पुत्र अब्दुल गफार जाति अब्बासी मुसलमान उम्र 24 साल निवासी बडे पीर की सीडीयां अन्दर कोट मकान संख्या 26 वार्ड न. 05 दरगाह थाना दरगाह अजमेर।
12. अजय कुमार पुत्र भागचन्द जाति जांगिड उम्र 35 साल निवासी जोसगंज नृसिहपुरा मकान न. 335 वार्डन. 27 थाना रामगंज अजमेर ।
13. इकबाल पुत्र गफार अली जाति सैययद मुसलमान उम्र 45 साल निवासी मकान स. 353/40 मधुसाह गली दरगाह बाजार थाना दरगाह अजमेर ।
14. सैयद नवास रईस पुत्र सैयद युनुस रईस जाति सैयद मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मकान न. 158 झालरा उपर वार्ड न.10 दरगाह थाना दरगाह अजमेर।
15. जमीलुदीन पुत्र वली उदीन जाति सैयद मुसलमान उम्र 26 साल निवासी मधुसाह गली दरगाह बाजार थाना दरगाह अजमेर ।
को धारा 3/4 आरपीजीऔ मे गिरफ्तार किया जाकर जुआ की रकम 1 लाख 16 हजार 840 रुपये बरामद किये गये और दो छक्का दाना जब्त किये जाकर मकान पर खडे जुवारियो के चार कारे जब्त की जाकर मकान मालिक वाशिद अली पुत्र सदीक अली थाना दरगाह अजमेर के मकान की तलाशी पर अवैध 10 जिन्दा कारतुस 12 बोर के, 10 शिशे की गोलिया ,शिशे के 747 ग्राम छर्रे, एक बाहरसिगा (रेनिडियर) का सिग जिसके तीन सीग थे को बरामद किये जाकर मकान मालिक के विरुद्ध घारा 3/25 आमर्स एक्ट व 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम मे दर्ज मुकदमा दर्ज कर अंनुसंधान जारी है ।

जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार
a5पुलिस थाना विजयनगर में बस स्टेण्ड के पास बिजयनगर में निम्नलिखित मुल्जिनो द्वारा सावर्जनिक स्थान पर बैठ कर ताष पत्ती से जुआ खेलते हुए को पकडा जिनके पास जुआ रकम 2620 रूपये बरामद किये गये । सम्पत पुत्र किषोर जाति सिंधीवाल उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कालेनी बिजयनगर अजय पुत्र किषोर जाति सिधीवाल उम्र 20 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी बिजयनगर पुरण पुत्र भंवर जति लुहार उम्र 22 साल निवासी गैस एंजेन्सी के पास गुलाबपुरा भीलवाडा कोे 13 आरपी जीओ में गिरफ्तार किया गया ।

विवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में रोहित पुत्र राजू तम्बोली जाति हरिजन उम्र 24 साल निवासी यू0आई0टी0 कॉलोनी हरिजन बस्ती रामगंज अजमेर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि की मेरी बहन (बुआ की लड़की) पायल का विवाह दिनांक 25.12.2014 को वाल्मिकी विवाह सम्मेलन में सम्पन्न हुआ था। जिसको उसके ससुराल वाले विवाह के पश्चात से ही दहेज कम लाने की बात को लेकर परेषान करते थे व 50000 रूपये व एक मोटरसाईकिल लाने के लिये प्रताड़ित करते थे। उसको प्रताड़ना उसकी सास, पति व दो ननदे करती थी। मेरी बहन ने 3 माह पहले एक पुत्री को जन्म दिया उसके बाद प्रताड़ना और अधिक होने लगी। दिनांक 28.02.2016 को इन लोगो ने मेरी बहन को जान से मारने की कोषिष की। हालात बहुत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी सुचना हमे नहीं दी गई। जब हमे सूचना मिली तो हम अस्पताल गये तब मेरे बहन की हालात खराब थी इन लोगो ने मेरी बहन के गले मे फांसी का फंदा डाल कर मारने की कोषिष की। कल दिनांक 29.02.16 को मेरी बहन पायल की दौराने ईलाज अस्पताल में मृत्यु हो गई आदि मजमून रिपोर्ट पर मु0नं0 37/16 धारा 498 ए, 304 बी ताहि0 दिनांक 01.03.2016 को दर्ज कर अनुसंधान चूनाराम जाट आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर द्वारा किया जा रहा है।

41 किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार
a6पुलिस थाना भिनाय में ैप्ध्ैभ्व् केषर सिह जाप्ता स0उ0नि0 दिलीप सिंह, विजय सिंह, 3 सतपालरंगलाल जीप सरकारी मय अनुसंधान बाक्स मय तराजू बाट के थाना हाजा से रवाना होकर मुखिबर के बताये अनुसार ग्राम रघुनाथगढ के रास्ते पर मुल्जिम सावर लाल ेध्व लालाराम जाति माली उम्र करीबन 27 साल निवासी रघुनाथगढ थाना भिनाय के मकान की तलाषी ली गई तो मकान अवैध डोडा पोस्त का कटटा मिला जिसमें कुल 41 किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त मिला जिसको जब्त कर मुल्जिम सावर लाल को गिरफतार कर थाना पर प्रकरण संख्या 75/16 धारा 8/15 एन डी एस एक्ट में दर्ज किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना भिनाय 01, मदनगंज 1,ब्यावर सिटी 2,मांगलियावास 2, कुल, 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 1, गंज 3, पुष्कर 2,ब्यावर सिटी 2,सिविल लाईन 6,सरवाड 2, कुल,16, 510 मे थाना जवाजा 1,रूपनगढ 3,कुल,04, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, भिनाय 3, गेगल 1,बान्दरसिन्दरी 1,ब्यावर सिटी 13,बोराडा 2,रूपनगढ 2,कुल,22, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार,मसूदा 6,गंज 2,जवाजा 8,नसीराबाद सिटी 2,रूपनगढ 1,कुल-19

13 आरपीजीओ में थाना पीसांगन 15, विजयनगर 3, कुल 18

8/15 एनडीपीएस एक्ट में थाना भिनाय 1, कुल 01,

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे,मदनगंज 1,कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना क्रिष्चनगंज 1,कुल 01
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!