गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा से अपनी फिल्मी कैरिअर की शुरुआत करने वाले तथा महुआ टीवी की चर्चित धारावाहिक सेंदुर मांग टिकुली से अपनी पहचान स्थापित करने वाले चॉकलेटी स्वभाव और चुलबुले अंदाज वाले एक्टर प्रियरंजन कुछ समय बाद रीयल इंडियन मदर के जरिये धमाल मचाने को तैयार है! इस फिल्म में प्रियरंजन एक एन आर आई युवक की भूमिका निभा रहे रहे है! फिल्म के निर्माता-निर्देशक रत्नेश यादव है! यह फिल्म 11 मार्च को रिलिज हो रही है! इससे पहले प्रियरंजन अभिनीत फिल्म गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा,खन खन बोले मोरा कंगना,मिलल बलमा गंवार,अनशन,फाइनल मैच रिलीज हो चुकी है तथा महुआ टीवी की धारावाहिक सिंदूर मांग टिकुली को भी दर्शको का भरपूर प्यार मिला था! प्रियरंजन अभिनीत फिल्म तनी ताक दअ की मर जाई हो और कुर्बान प्यार के नाम बन कर तैयार है और जल्द ही रिलीज होगी! प्रियरंजन ने अभी-अभी बीजीएन फिल्म्स् और राग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म हुकूमत की जंग की शूटिंग पूरी की है तथा विद्रोह और बेमिसाल खिलाड़ी की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले है!
कुन्दन कुमार
जन संपर्क अधिकारी
मो-09386999733