सिर्फ भक्तों के लिए

modi• जब मोदी जी पैदा भी नहीं हुए थे—
तब तक देश पाकिस्तान से एक युद्ध जीत चुका था..
• मोदी जी जब बोलना भी नहीं सीखे थे,
तब तक भारत दुनिया का सर्व श्रेष्ठ संविधान बना चुका था…
• मोदी जी जब घुटनों के बल चलना सीख रहे थे,
तब तक भारत एशियाई खेलों की मेजबानी कर चुका था…
• मोदी जी जब गुल्ली डंडा खेलते थे…
भारत में भाखड़ा और रिहंद जैसे बाँध बन चुके थे…
• मोदी जी जब स्कूल में किताबें पलट रहे थे
तब देश भामा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर चुका था..
• मोदी जी जब लालटेन जलाना सीख रहे थे
देश में तारापुर परमाणु बिज़ली घर शुरू हो चुका था…
• मोदी जी को कपड़ा पहनना नहीं आया था…
जब देश में कई दर्जन AIIMS, IIT, IIMS और सैकड़ों विश्वविद्यालय खुल चुके थे..
• मोदी जी जब अपनी नाक पोंछना भी नहीं सीखे थे…
तब नेहरु जी ने नवरत्न कम्पनियाँ स्थापित कर दी थी…
• मोदी जी जब स्कूल में इतिहास पढ़ रहे थे
पंडित नेहरु पुर्तगाल से जीत कर गोवा को भारत में मिला चुके थे…
• मोदी जी की अक्कल दाढ आने से पहले…
नेहरु जी ने ISRO की शुरुआत कर दी थी…
• मोदी जी की पूरी दाढ़ी मूँछ उगने से पहले,
भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी..
• मोदी जी जब हाफ पैन्ट पहन रहे थे..
देश में उद्योगों का जाल बिछ चुका था…
• मोदी जी जब शाखा में लाठियां भांज रहे थे…
इंदिरा जी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुकी थी …
• मोदी जी जब अर्थशास्त्र का abc नहीं जानते थे (वैसे अब कौन सा जानते हैं, सीमेंट बोरी 120/-),
तब भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो चूका था..
• मोदी जी जब कानूनी रूप से वयस्क हुए,
तब तक इंदिरा जी ने सिक्किम को देश में जोड़ लिया था….
• मोदी जी जब अपनी पत्नी को छोड़ कर घर से भागे थे
इंदिरा जी ने पहला परमाणु विस्फोट कर लिया था …
• जब मोदी जी अपनी माँ को बिना बताये घर से निकल लिए थे
तब तक देश अनाज के बारे में आत्म निर्भर हो गया था.
• मोदी जी को जब सायकल चला रहे थे …
भारत हवाई जहाज और हेलीकाप्टर बनाने लगा था…
• मोदीजी को जब बोलना नहीं आता था
राजीव गाँधी ने रोज एक टीवी टावर का उद्घाटन करके देश के घर घर में टीवी पहुंचा दिया था
• मोदी जी जब संघ कार्यालय में झाड़ू लगाते थे,
तब देश में सुपर कम्प्यूटर, टेलीविजन और सुचना क्रांति पूरे भारत में स्थापित हो चुका था..
• मोदी जी जब गुजरात में केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला के ख़िलाफ साज़िशें रच रहे थे,
तब देश में आर्थिक उदारीकरण मनमोहन सिंह जी ला चुके थे..
• जब मोदी प्रधान मंत्री पद की शपथ ले रहे थे
तब तक भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा के कोष वाले प्रथम १० राष्ट्रों में शामिल हो चुका था
• इनके अलावा..
चन्द्र यान, मंगल मिशन ,
GSLV, मेट्रो,
मोनो रेल,
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,
न्यूक्लियर पनडुब्बी,
ढ़ेरों मिसाइल,पृथ्वी, अग्नि, नाग
दर्जनों परमाणु सयंत्र,
चेतक हेलीकाप्टर, मिग
तेजस, ड्रोन, अर्जुन टैंक, धनुष तोप,
मिसाइल युक्त विमान,
आई एन एस विक्रांत
विमान वाहक पोत…… ये सब उपलब्धियां देश ने मोदीजी के प्राधानमंत्री बनने के पहले हासिल कर ली थी.
इतिहास के अज्ञानी, अंधभक्तों अपनी आँखें खोलो..
जय हिन्द! जय भारत !
Maneesh sharma

error: Content is protected !!