अवैध शराब सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्लॉक टावर मे राजेश कुमार मीणा उनि. थाना क्लाक टावर जिला अजमेर द्वारा मुलजिम श्री कुमार पुत्र हेमन्त दास जाति सिन्धी उम्र 30 साल निवासी झुलेलाल मदिंर के पास जेपी नगर थाना अलवर गेट अजमेर के कब्जे से सादा देशी शराब के 50 पव्वे जप्त कर मु.न. 101/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर मे रामकुमार सउनि. थाना क्लाक टावर जिला अजमेर द्वारा मुलजिमलीला राम पुत्र होत चन्द जाति सिन्धी निवासी झुले लाला चौक् अजमेर के कब्जे से सादा देशी शराब के 50 पव्वे जप्त कर मु.न. 102/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना आदर्षनगर मे पु.नि नरपत सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठीत की जाकर राजू माली पुत्र श्री गणेशीलाल जाति माली निवासी गली न. 19 अशोक नगर नारीशाला रोड पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर के धर पर दबिश दी पुलिस को देखकर राजू माली उर्फ राजकुमार धर से भाग गया। एंव राजू माली के बेटे सूरज माली को पुलिस ने धर मे ही पकड लिया एंव धर की तलाशी ली तो धर के अंदर अलमारी के अंदर बने अन्डर ग्राउड टैंक के अंदर पुराने गले हुये कार्टूनों में 216 बोतल थ्व्त् ै।स्म् ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् मार्का की अवैध अग्रेजी शराब मिली। मौके से सूरज माली को गिरफतार किया गया व राजू माली की तलाश जारी है।

पुलिस थाना सरवाड मे षिवचरण हैडकानि. मय जाप्ता के मुखबीर खास ने इतला दि कि एक व्यक्ति जडाना रोड नदी के पास मे अधैव देषी षराब बेच रहा है जिस पर मय जाप्ते के उक्त जगह पर पहुचे तो मुखबीर खास के बताये अनुसार एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसके पास अवैध देषी षराब होना पाया गया। जिस पर मुज्जिम 1. मूलचन्द पुत्र श्री कल्याणमल जाति टांक कलाल उम्र 45 साल निवासी अरांई थाना अरांई जिला अजमेर के कब्जे से 72 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 136/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दिनांक 07.05.2016 समय 9.40 पी.एम. पर दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर सुभान होटल के पास ब्यावर रोड अजमेर पर श्री रिछपाल सिंह सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम श्री सलीम पुत्र श्री समदा जाति चीता उम्र 32 साल निवासी बडी हथायी के पास गांव सोमलपुर अजमेर के कब्जे से 53 पव्वे देषी शराब जप्त कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 90/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे स.उ.नि. हजारी लाल मय जाप्ता मय प्राईवेट वाहन के जरायम कन्ट्रोल व सांयकालीन गष्त रवाना हुआ। ईलाका गष्त करता हुआ समय करीब 4.35 पीएम पर बाधमाल पहुॅचा। जहॉ पर मन हजारी लाल सउनि केा जरिये खास मुखबीर सुचना मिली की एक आदमी जिसने धोती कमीज पहने हुये जो सफेद कटटे में बिना लाईसेस व परमिट के ग्राम देवपुरा स्कुल के पास हनुतिया रोड पर खडा है। जहॉ पर बताये हुये हुलिया का एक व्यक्ति मिला आरोपी श्री छोटु पुत्र श्री हंगामा जाति नायक निवासी देवपुरा नायको का खेडा थाना मसूदा द्वारा बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 65 पव्वे घुमर देषी शराब अपने कब्जे में रखने पर पव्वो को जप्त कर मय मल्जिम छोटु के थाना हाजा पर आया। व एक रिपोर्ट पेष कि जिस पर प्रकरण सं. 118/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज कर अनुसंधान श्री सावर मल हैडकानि 158 द्वारा किया जा रहा है।

5 लीटर हथकडी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे सउनि महावीर प्रसाद द्वारा ग्राम खरेखडी में बिना परमिट लाईसंेस के 5 लीटर अवैध हथकडी शराब कब्जे में रखने पर भीमा पुत्र छोटू जाति चीता उम्र 40 साल नि. खरेखडी थाना गंज अजमेर को 5लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 114/16 धारा 16/54 आबकारी अधि. दर्ज किया गया।

शान्ति भंग मे पॉच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे शान्ति भंग करने पर 1.जीवराज पुत्र श्री रघुनाथ जाति बेरवा उम्र 30 साल निवासी गणेषमंगरी थाना मसूदा अजमेर केा धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना केकडी मे हनुमान हैड कानि0 द्वारा 1. गोपीराम पुत्र श्री काना कीर उम्र 51 साल निवासी जूनियां थाना केकडी 2.सीताराम पुत्र गोपी कीर उम्र 30 साल निवासी जूनियां थाना केकडी 3.रामधन पुत्र कानाराम कीर उम्र 38 साल निवासी जूनियां थाना केकडी 4.श्री सुरेश पुत्र गोपी कीर उम्र 25साल निवासी जूनियां थाना केकडी जिला अजमेर को शान्ति भंग करने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।

पोक्सो एक्ट में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा पर प्रार्थीया शकीला बानो पत्नि निसार मोहम्मद पुत्री मोे. इस्माईल जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी पोस्ट ऑफिस के पास मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं सीमेन्ट फेैक्ट्री अन्धेरी देवरी से मजदुरी करके अपने घर पोस्ट आफिस के पास मसूदा पहुॅची। तो मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ था मेरे दोनो लडके व लडकी घर पर मौजुद नही थे मैने जानकारी ली तो मेरे दोनो लडके तो घर पर आ गये लेकिन मेरी लडकी नमिरा बानो नही आई मैने अपने भाईयेा से पडौसीयो से पुछताछ की लेकिन मेरी लडकी का पता नही चला बाद मै मेरे भाई रिष्तेदारो सभी ने रिष्तेदारो व जान पहचान वालो से कल व आज भी लडकी की तलाष की लेकिन इसका पता नही चला अत अब मुझे विष्वास हो चुका है कि मेरी लडकी जिसकी उम्र 17 साल है। गोल चेहरा व कद 4.6 इंच है रंग सांवला है व मोबाईल नं 8058711494 है जो बन्द आ रहा है तथा साथ में 10000 रूपये नकद तथा 3 पायजेब चांदी के 500 ग्राम साथ लेकर गई है। इसको किसी ने अगवा कर लिया है अतः आपसे निवेदन है कि मेरी विधवा की ,लड़की का पता लगाकर लड़की को वापस लाने में मेरी मदद करावे जिसके लिये मैं विधवा आपकी आभारी रहूंगी । आदि लिखित रिपोर्ट पर मु.न 23/16 धारा 363,366 भादस ं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
प्रकरण मे दौराने अनुसंधान बयान प्रार्थीया शकीला बानो के धारा 161 जा. फौ. के लिये जाकर शामिल पत्रावली किये। व सभी थानाधिकारी राजस्थान को भगवैया नमीरा की तलाष बाबत फोटो सहित जरिये ईमेल मैसेज करवाया गया। तहरीरी रिपोर्ट में दिये गये मोबाईल नं. 8058711494 की काल डिटेल मंगवाई जाकर संदिग्ध नम्बरों 7820846944 9782878193 8824786888 8058980325के बारे में छानबीन की गई। प्रकरण हाजा में अनुसंधान व काल डिटेल से यह स्पष्ट है कि भगवैया नमीरा को संदिग्ध महेन्द्र भार्गव पुत्र सुमित भागर्व जाति ब्राहम्मण निवासी केलवाडा थाना केलवाड़ा जिला बांरा द्वारा बहला फुसलाकर भगााकर ले जाना प्रतीत होता है जिसकी सी डी आर में घटना दिवस पर मसूदा में मौजूदगी स्पष्ट होती है। प्रकरण में महेन्द्र भार्गव के सन्दिध मोबाईल नम्बरों की काल डिटेल मंगवाई गई है। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के निर्देषानुसार एक विषेष टीम गठित की गई। जिसमें 1. ओमप्रकाष हैडकानि 2. श्री महेन्द्र सिंह कानि व कानि सुमेर थाना मसूदा जिला अजमेर को मनोनीत कर भगवैया नमीरा व संदिग्ध महेन्द्र की तलाष हेतु भिजवाया गया जो काफी प्रयासो के बाद भगवैया कुमारी नमीरा पुत्री निसार मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 17 साल निवासी पोस्ट ऑफिस के पास मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर को कल दिनांक 7.5.16 को हाजीरा चौक ग्वालियर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेष से दस्तीयाब किया जाकर बाद अनुसंधान परिजन को सुपुर्द कर प्रकरण के मुख्य आरोपी श्री महेन्द्र भार्गव पुत्र श्री सुमित भागर्व उम्र 25 साल जाति ब्राहम्मण निवासी केलवाडा थाना केलवाड़ा जिला बांरा व विमल भार्गव पुत्र श्री सुमित भागर्व उम्र 30 साल जाति ब्राहम्मण निवासी केलवाडा थाना केलवाड़ा जिला बांरा को दस्तयाब कर लाये जिनसे अनुसंधान किया जाकर जुर्म धारा 363,366,376,120बी भादसं व धारा 4,5 व 17 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

अपहरण व चोरी का एक मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे प्रार्थी दुला पुत्र हरी जाति मेहरात उम्र 58 साल निवासी उत्तमी थाना मसूदा अजमेर ने उप थाना होकर दिनांक 31.3.16 को एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की मै उत्तमी का रहने वाले हुॅ। दिनांक 29.3.16 की बात है दिन में 2.00 बजे मैरी नाबालिग लडकी टेमा उम्र 14 साल जो की घर पर अकेली थी तब वहॉ साजन पुत्र मिठु केसरपुरा व राजु पुत्र सायर, हीरा पुत्र सायर, श्रीमति फेफी पत्नि सायर, श्रीमति सन्तोष पत्नि सायर साबुडी पत्नि हीरा समस्त जाति मेहरात निवासी उत्तमी सभी एक साथ मेरे घर पर आये और मेरी नाबालिग पुत्री कुमारी टेमा का अपहरण कर ले गये। यह सभी मेरी पुत्री के साथ खोठा काम व अनहोनी घटना कर सकते है। मुझे घर आने पर पता लगा की यह लोग मेरे घर से करीब 2 किलो चादी के गहने व करीब 2 तोला सोने की झुमरी साथ ले गये। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि नाबाालिग पुत्री कुमारी टेमा को इनके चुगल से मुक्त करावे तथा मेरे सोने चादी का गहना भी बरामद करावे। अन्यथा यह मेरी पुत्री व मेरे परिवार की जिन्दगी बराबद कर देगे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं 71/16 धारा 363,363,379 में कायम कर अनुंसधान किया गया।
भगवैया कुमारी टेमा व आरोपी साजन मेहरात की तलाष हेतु समस्त थानाधिकारी राजस्थान को फोटो सहित ईस्तीहार जरिये ईमेल करवाये गये। अन्य आरोपीगण राजु पुत्र सायर, हीरा पुत्र सायर, फेफी पत्नि सायर, सन्तोष पत्नि सम्पत, साबुडी पत्नि हीरा समस्त जाति मेहरात निवासी उत्तमी थाना मसूदा जिला अजमेर से प्रकरण हाजा में पुछताछ की जाकर पुछताछ नोट मुर्तिब किया गया। भगवैया कुमारी टेमा व आरोपी साजन द्वारा विवाह सहमति पत्र, शपथ पत्र व परिवार राषन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो प्रति जरिये डाक थाना हाजा पर प्राप्त हुई जिनका अवलोकन कर शामिल पत्रावली किया गया। अनुसंधान के दौरान दिनांक 5.5.16 को भगवैया कुमारी टेमा पुत्री दुल्हा मेहरात को दस्तयाब कर बयान 161 जा. फौ लेकर शामिल पत्रावली किये गये। कुमारी टेमा का मेडिकल करवाया गया। बाद दस्तयाब टेमा को उसकी इच्छानुसार उनके परिजन को जरिये फर्द सुपुर्द किया। प्रकरण हाजा में आरोपी साजन पुत्र श्री मिठु रावत निवासी केसरपुरा थाना मसूदा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे राजेश मीणा उप.नि. थाना क्लाक टावर जिला अजमेर द्वारा मुलजिम 1 श्री शिवराज पुत्र पूर्ण जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी गा्राम दौराई थाना मागलियावास अजमेर 2. श्री सनी पुत्र राजू निवासी ग्राम थावला जिला नागोर को सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेलते कवडसपुरा मदार गेट अजमेर के विरूद्व मु.न. 98/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ दर्ज कर अनुसंधान श्री गोपालराम उनि द्वारा किया जा रहा हैं।

पुलिस थाना क्लॉक टावर मे गोपाल राम उप.नि. थाना क्लाक टावर जिला अजमेर द्वारा मुलजिम 1.श्री सलीम पुत्र भोला खॉ जाति मुस. उम्र 30 साल निवासी कायमपुरा जिला अजमेर 2. श्री नजीर पुत्र मोहनजी जाति चीता उम्र 25 साल नि.चौरसीयावास थाना क्रि.गज अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेलते पडाव अपना बाजार अजमेर के विरूद्व मु.न. 99/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ दर्ज कर अनुसंधान श्री राजेश मीणा उनि द्वारा किया जा रहा हैं।

युवती से सामुहिक दुष्कर्म मे 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे कल एक 19 वर्षिय युवती द्वारा उसे मोटरसाइकिल पर अपहरण कर दुष्कर्म करने एवं खाटूष्यामजी मे अन्य युवको द्वारा भी दुष्कर्म करने के प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप बलग्गन के त्वरित कार्यवाही के निर्देषो के अनुरुप कार्यवाही करते हुए वृताधिकारी डॉ. हरिप्रसाद सोमानी द्वारा प्रभावी अनुसंधान करते हुए 24 घंटांे से कम अवधि मे चार मुल्जिमानो को गिरफ्तार कर लिया।
दुराचार की इस वीभत्स घटना पर पूर्ण संवेदनषीलता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुसंधान अधिकारी डॉ.हरिप्रसाद सोमानी ने थानाधिकारी थाना मदनगंज के नेतृत्व मे पुलिस की टीमे भिजवाकर इस दुराचार की घटना मे लिप्त प्रधान पुत्र भॅवर जाट उम्र 19 साल निवासी रघुनाथपुरा हाल बजरंग कॉलोनी थाना गॉधीनगर को ग्राम थल से व अन्य तीन आरोपीगणो को प्रधान से अनुसंधान कर नामजद करके बलाराज पुत्र गोपीराम जाट उम्र 26 साल उसके चचेरे भाई हरलाल पुत्र औमप्रकाष जाट उम्र 22 साल, भोलाराम पुत्र जगन्नाथ बलाई को उनके निवास स्थान ग्राम सीतापुरा ईलाका थाना खाटूष्यामजी जिला सीकर से बापर्दा किया गया है जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है। जिनकी पहचान परेड एवं मेडिकल की कार्यवाही करवाई जावेगी। खाटूष्यामजी से गिरफ्तार किए गए दो आरोपी पेषे से षिक्षक है। जिन्होने उक्त कुकृत्य करके षिक्षा के पैसे एवं खाटू जैसी धार्मिक नगरी को षर्मसार किया।
यू चला घटनाक्रम यू दिया घटना को अंजाम
विधि से संघर्षरत किषोर 3 दिन पूर्व पीडिता को मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गया जिसे रात्री मे अपने परिचित प्रधान जाट के हवाले कर दिया। प्रधान जाट खाटूष्यामजी के पास एक स्कूल मे दुराचार से प्रयास कर रहा था उसी दौरान बदमाष हरलाल जाट और भोलाराम बलाई आ गये उन्होने दुराचार का प्रयास कर दिया और अपनी एक और बदमाष बलराम जाट को बुला लिया जहा बलराम ने अन्य दो साथियो की सहायता से दुराचार किया। इसके अलावा प्रधान जाट ने खाटूष्यामजी मे धर्मषाला मे एवं किषनगढ मार्बल एरिया मे जंगलो मे कई बार डरा धमाका कर दुराचार किया। रात्री गष्त के दौरान पुलिस वाहन को देखकर पीडिता आरोपी प्रधान जाट के चंगुल से मुक्त होने पर कल सांयकाल पीडिता ने परिजनो के साथ आप बीती घटना की रिपोर्ट दी जिस पर घटना के संबंध मे दुराचार की गम्भीर धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर पूर्ण संवेदनषीलता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुल्जिम प्रधान जाट को गिरफ्तार कर षेष तीन अन्य मुल्जिमानो को नामजद कर उनके निवास पर दबिष दी जाकर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

गुड पुलिसिंग х संवेदनशीलता х तत्परता х ट्रेस
यू लगा पुलिस को सुराग
मदनगंज थानाधिकारी हरिराम द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही मुल्जिम प्रधान को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ मे प्रधान से अहम सुराग एवं प्रकरण मे लिप्त अन्य आरोपीगणो की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम मे ने खाटूष्यामजी दबिष देकर अन्य आरोपीगण गलराज, हरलाल व भोलूराम को दस्तयाब किया।

ये थे पुलिस टीम मे षामिल
हरिराम कुमावत पु.नि. मदनगंज , हनुमान सहाय उपनिरीक्षक, भॅवर लाल सहायक उप निरीक्षक, सतेन्द्र सिंह हेड कानि., अर्जुन कुमार हेड कानि. , जितेन्द्र कुमार कानि. राकेष कुमार कानि. व महिपाल सिंह कानि. चालक ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, पुष्कर 2, सिविललाईन 4, मदनगंज 1, रामगंज 1, कुल 08, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविललाईन 5, मदनगंज 4, सरवाड 1, रामगंज 5, कूल 15, 510 मे एक्ट मंे थाना गेगल 2, कूल 02, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी, में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार केकडी 4, मसुदा 1, कुल-05
13 आरपीजीओ में थाना क्लॉक टावर 4, कुल 04

4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना , कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, आदर्षनगर 1, सरवाड 1, मसुदा 1, क्लॉक टावर 2, रामगंज 1, कुल 06
16/54 आबकारी अधिनियम थाना गंज 1, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
8/27 एनडीपीएस एक्ट मे थाना , कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!