षिक्षाविद मौर्य का निधन, शौक की छाया

षिक्षा जागृति की जलती अखण्ड ज्योत का एकदीप बुझ सा गया -फुलवारिया
badmer newsबाड़मेर 09 मई
राज्यपाल से सम्मानित षिक्षाविद डाॅ. अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व अध्यक्ष व जटिया समाज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष वृयोवद्ध स्व. श्री वीरमचंद मौर्य के निधन पर जटिय समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने गहरा शौक व्यक्त करते हुए महान व्यक्तित्व के धनी को शत् शत नमन किया।
पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि समाजसेवी, षिक्षाविद वीरचमंद मौर्य का स्वर्गवास होना जटिया समाज में षिक्षा जागृति की जलती अखण्ड ज्योत का एकदीप बुझ सा गया है। समाज के कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल ने बताया कि मौर्य पर निधन पर डाॅ. अम्बेडकर समारोह समिति के साथ-साथ सर्व समाज ने गहरा शौक व्यक्त किया। इनके निधन पर जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष षिवदान तिगोया, मोहनलाल गोसाई, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया, भाजपा युवा नेता, पूर्व कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, रैगर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेष सचिव सुरेष जाटोल भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पार्षद मिश्रीमल सुवासिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटव, अंतरी देवी सुवासिया, मंजू देवी फुलवारिया, छगनी देवी नवल, रैगर महासभा युवा जिलाध्यक्ष चंदन जाटोल आॅल राजस्थान अनुसूचित जाति एवं जनजाति एसोसिएषन के प्रदेष संयोजक मिश्रीमल जैलिया, डाॅ. अम्बेडकर समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोसाई, पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, आदूराम मेघवाल,लक्ष्मण बडेरा, प्रेमप्रकाष चैहान, केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारिया, श्रवण चंदेल, भूराराम भील, तगाराम खती, तिलाराम पन्नू, रमेष घारू, भंवरलाल जैलिया, अर्जुन तंवर, विषनाराम फुलवारिया, भोजाराम मंगल, खेतेष कोचरा, पूराराम भाटीया, नरसिंगाराम जीनगर, मघाराम हाथला, बींजाराम बांकोलीया, सोमाराम खोरवाल, नरसींगाराम नवल सहित सर्व समाज के कई लोगों ने गहरा शौक व्यक्त किया।

भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति, बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!