कृष्णा एलियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स और जे एम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ”एक साजिस ट्रिपलर क्रॉस” का आज मुंबई में बड़ी धूम धाम से मुहूर्त किया गया ! जिस के प्रोडूसर मुंदराज सिंह नागर है तथा इस फिल्म को निर्माता अमिताभ गुंजन ”चन्नू ” जी ने प्रेजेंट्स किया है ! इस अवसर फिल्म इंडस्टरी के काफी लोगो ने निर्माता अमिताभ गुंजन ”चन्नू ” जी को बधाइयाँ दी !इस औसर पर अविनाश शाही ,आदित्य मोहन ,संजय भूषण पटियाला ,रवि कश्यप ,मिथिलेश अविनाश ,नेहा तिवारी ,बेलू ,बैजू पांडेय,प्रियंका अरोड़ा,लक्सता,माही सिंह ,संजय सिंह ,समीर खान ,प्रिंस सिन्हा ,आदी लोग बधाइयाँ दी ! फिल्म के निर्मात अमिताभ गुंजन ने बताया की फिल्म के कलाकारों का चयन चल रहा है जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी ! आज़ चार भोजपुरी और एक हिंदी और एक मराठी फिल्म का निर्मार्ण कृष्णा एलियंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जायेगा ! इन सभी फिल्मों ले लिया डायरेक्टर और कलाकारों का चयन चल रहा है !
