जिला कलक्टर एवं विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ने ली जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
अजमेर, 24 मई। जिले के नसीराबाद के बिठुर गांव में विद्युत विहिन घरों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए आगामी 29 मई को शिविर लगाया जाएगा। इसी दिन इस क्षेत्रा के ग्रामीणों की विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए विद्युत चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार बिठुर फीडर क्षेत्रा में फीडर इम्प्रूवमेन्ट प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यों की मंगलवार को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के.शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने नसीराबाद के अधीशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि वे विद्युत विहीन घरों को नियमानुसार विद्युत कनेक्शन देने के लिए 29 मई को बिठूर में शिविर लगाकर समस्त प्रकरणों का निस्तारण करें। गत् दिनों उपखण्ड प्रशासन के द्वारा किए गए अनौपचारिक सर्वें के दौरान भीमपुरा फीडर क्षेत्रा में लगभग 115 घरेलू विद्युत कनेक्शन विहीन पाए गए थे। जिनमें भीमपुरा फीडर के 88, नया गांव में 14, देवपुरा में 6, पंचमता चौराहा क्षेत्रा में 4 व मालियों की ढ़ाणी में 3 घर पाए गए थे। जिला कलक्टर ने इसी दिन बिठुर पंचायत एवं भीमपुरा फीडर क्षेत्रा के लोगों की विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए विद्युत चौपाल का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी से आग्रह किया कि बिजली संरक्षण/बचत हेतु और विद्युत चोरी नहीं करने हेतु ग्राम पंचायत/ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम में सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना अनुसार कार्य तत्काल शुरू करने और विद्युत कटौति के निर्धारित समय में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने का प्रयास करने के निर्देश दिए। ताकि आम आदमी गर्मी से परेशान न हो। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कार्य योजना अनुसार किये जाने वाले कार्य एवं विद्युत छीजत रोकने की समीक्षा साप्ताहिक/पाक्षिक रूप से की जाए।
इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री डी.के.शर्मा ने ग्राम बिठुर ग्रिड व भीमपुरा फीडर सुदृढ़ीकरण व विद्युत छीजत को कम करने के लिए किए गए कार्यो एवं कार्ययोजना के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्ययोजना अनुसार बिठुर ग्रिड व भीमपुरा फीडर पर बिठुर-नसीराबाद-किशनगढ़ मार्ग पर स्थित विद्युत लाईनों के ढीलें तारों को ठीक करना, टेड़े पोल को सही करना व अन्य सुदृढ़ीकरण सुधार कार्य किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही बिठुर ग्रिड का सुदृढ़ीकरण, बिठुर ग्राम के लिए पृथक फीडर की स्थापना, बिठुर ग्रिड के सभी छः फीडर का सुदृढ़ीकरण कार्य, सराधना-बिठुर लाईन (33 के.वी.) का सुदृढ़ीकरण, भीमपुरा फीडर का सुदृढ़ीकरण एवं सुधार कार्य प्रस्तावित हैं। जो 26 मई से प्रारम्भ होंगे। इस कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्रों में लिए जाने वाले विद्युत शटडाउन (कटौती) की भी जानकारी दी गई। जिस पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
बैठक में विद्युत विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि भीमपुरा फीडर क्षेत्रा में अवैध रूप से विद्युत चोरी नहीं हो और उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाये कि वे सौर ऊर्जा जैसे अन्य स्त्रोत उपयोग में लावें और विभागीय अधिकारी सतत निगरानी रखें । इसी प्रकार भीमपुरा फीडर क्षेत्रा में खराब/जले हुए समस्त मीटर (चैंज) बदले जावें। जहां-जहां सर्विस लाईन/केबल ढीली है तो टाईट करें व कटी हुई केबल को बदला जावे। ट्रांसफार्मर पर तार खुले हुए नहीं हो । ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी नहीं हो। मीटर खुले नहीं हो ताकि विद्युत चोरी नहीं हो । मीटर की रीडिंग सही समय पर एवं सही तरीके से ही ली जावे। विद्युत बिलों का वितरण सही तरीके से हो।
समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने बिजली बचत, संरक्षण, बिजली छीजत रोकने, हर घर को विद्युत कनेक्शन दिलवाने, के कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर नसीराबाद के उपखण्ड अधिकारी, पंचायत समिति प्रधान, नसीराबाद के उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी (पीसांगन), विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता तथा ग्राम पंचायत बिठुर, राजगढ़, ब्रिकचियावास के सरपंच सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
न्याय आपके द्वार शिविर बुधवार को छः स्थानों पर
अजमेर, 24 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत जिले में छः स्थानों पर बुधवार को शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में सेंदरिया, नसीराबाद में तिलाना, ब्यावर में राजियावास, किशनगढ़ में भोगादीत, केकड़ी में बाजटा, मसूदा में झाक में शिविरों के दौरान आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
बुधवार को 7 स्थानों पर जमाबन्दी का वाचन
अजमेर, 24 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत जिले में 28 मई को होने वाले शिविरों पुष्कर में तबीजी, पीसांगन में कालेसरा, केकड़ी में सलारी, मसूदा में देवास, सरवाड़ में भगवानपुरा, भिनाय में करांटी, रूपनगढ़ में कोटड़ी के लिए ग्राम पंचायत में जमाबन्दी का वाचन किया जाएगा।