(1)स्वामी शिव ज्योतिशानन्द ने ब्रह्मा मन्दिर के अधिग्रहण के निर्णय को बताया सही मुख्यमंत्री को लिखा पत्र-जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर के अधिग्रहण को लेकर पालिका में हुआ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास के बाद हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया लेकिन स्वामी ज्योतिशानन्द ने पालिका के इस निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया की ब्रह्मा मन्दिर ट्रष्ट द्वारा सोमपुरी को महंत नही बनाया वह मन्दिर में अवेध रूप से काबिज हे इस मामले को लेक्र देवस्थान विभाग अजमेर में प्रकरण विचारधीन हे।सोमपुरी द्वारा मन्दिर की दान पेटियो से चोरी करने का एक समाचार में प्रसारित हुआ था।सोमपुरी को महंत बनाने के बाद ट्रष्टीयो का प्रवेश बन्द कर दिया ।ब्रह्मा मन्दिर का विकास अवरुध्द हे।ऐसे में अगर नगर पालिका पुष्कर अधिग्रहण करती हे तो यह उत्तम होगा।
(2)तीर्थ नगरी पुष्कर के समाज सेवक एंव पूर्व पार्षद बाबूलाल दगदी बने राजस्थान प्रदेश माली (सैनी)महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किये गए।बाबूलाल दगदी को प्रदेश अध्यक्ष गुलाबचंद एंव कार्यकारी अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
(3)तीर्थ नगरी पुष्कर में आज गर्मी और उमस से लोगो को हुआ हाल बेहाल।
(4) तीर्थ नगरी पुष्कर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रॉयल सेवा समिति के तत्वाधान में 3 जुलाई को मरुधर केसरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।जिसकी तेयारिया रॉयल सेवा समिति ने जोर शोर से कर दी हे गत वर्ष भी आयोजित रक्तदान शिविर में पुष्करवासियो ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 125 यूनिट से भी अधिक का रक्तदान किया था।
(5)तीर्थ नगरी पुष्कर में मेल ग्राउंड में खेली जा रही पुष्कर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में पुष्कर रॉयल्स ने अंकित के तूफानी 71 रन और कोशल मिश्र के 28 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर को चार विकिटो से हरा दिया ।इससे पूर्व रॉयल चैलेंजर ने कप्तान संदीप उर्फ़ लाला के 71 रनों की बदौलत 16 ओवरों में 113 रन बनाये जिसे पुष्कर रॉयल ने मात्र 11 ओवरों में 114 रन बनाकर मैच जित लिया अंकित को में ऑफ़ दा मैच घोषित किया गया।कल रूद्र महाकाल और सिध्देश्वर पुष्कर के बीच खेल जायेगा।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।