जयपुर, 1 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से षुक्रवार को यहां राजभवन म राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पवंार ने मुलाकात कर आयोग म किये जा रहे नवाचार और उसकी प्रगति की जानकारी दी।
राज्यपाल श्री सिंह को डाॅ. पंवार ने बताया कि आयोग विभिन्न परीक्षाओं को आॅन लाइन करवा कर र्निधारित समय पर परिणाम जारी कर रहा है। आयोग ने एक जनवरी को र्वष 2016 की विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन का कलैण्डर जारी कर दिया है। आदिनांक तक 119 आॅन लाइन परीक्षाएं आयोग ने सम्पन्न करवा कर और तत्परता से र्काय कर जन विष्वास हासिल किया है। राज्यपाल को डाॅ. पंवार ने बताया कि आयोग ने प्रष्न-पत्रों के आउट और नकल जैसी समस्याओं का पुख्ता हल निकाल लिया है। अब आयोग परीक्षा केन्द्रो पर जैमर लगाकर आॅन लाइन परीक्षाएं करवा रहा है और मा£कंग भी आॅन स्क्रीन की जा रही है।
