प्रियंका चोपड़ा ने ‘रिन-जय गंगाजल एंथम‘ के साथ भारतीय महिलाओं की चमक और साहस को किया सलाम
मुंबई, 2016: खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रिन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में करोड़ों भारतीय महिलाओं के साहस और चमक को सलाम किया। ब्रांड द्वारा हाल ही में अपने उपभोक्ताओं के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और कॉन्टेस्ट के 5 भाग्यशाली विजेताओं के लिये मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत इन विजेताओं को बॉलीवुड की सुपरस्टार से मिलने का मौका दिया गया।
रिन ने जय गंगाजल के साथ मिलकर इस साल महिला दिवस पर एक विशेष एंथम लॉन्च किया था। प्रियंका चोपड़ा को एक एम्पावरिंग म्यूजिक वीडियो में एंथम को लॉन्च करते देखा गया। इसके माध्यम से भारतीय महिलाओं को सम्मानित करते हुये उनकी हिम्मत और चमक की प्रशंसा की गई है। महिलाओं की शक्ति के सम्मान में अभिनेत्री ने अथक जोश के साथ फिल्म के अपने किरदार को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्री विपुल माथुर, कैटेगरी हेड कोर लॉन्ड्री, एचयूएल ने कहा, ‘‘रिन ने एक ब्रांड के रूप में हमेशा विश्वास किया है कि हर कोई प्रतिभाशाली है और अक्सर उनकी राह में अवसरों का अभाव या अन्य लोगों की पूर्वधारणायें बाधा बनती हैं। हमारे आस-पास कई महिलायें हैं, जो इनसे मुकाबला करती हैं और विजेता बनकर उभरती हैं। जय गंगाजल जैसी एक वूमेन एम्पावरिंग फिल्म और प्रियंका चोपड़ा जैसे रोल मॉडल के साथ सहयोग करना महिलाओं के असली जोश को सम्मानित करने के लिये रिन का सर्वश्रेष्ठ तरीका था।‘‘
इस गठबंधन के बारे में बताते हुये सुश्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘‘रिन एंथम मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे इस सहयोग का हिस्सा बनने पर गर्व है। रिन एंथम फिल्म के सार के साथ जुड़ाव स्थापित करता है और फिल्म के लिये बिल्कुल उपयुक्त है।‘‘
जय गंगाजल रिन एंथम के बारे में बताते हुये श्री प्रकाश झा ने कहा, ‘‘रिन एंथम में फिल्म का सार प्रदर्शित होता है और यह फिल्म के लिये बिल्कुल अनुकूल बन गया है। मुझे और संगीत निर्देशकों- सलीम-सुल्तान दोनों को ही इस पर काम करने में मजा आया और हम रिन डिटर्जेंट के साथ इस सहयोग को लेकर बेहद गर्व महसूस करते हैं।‘‘
रिन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एंथम लॉन्च किया था और #JaiGangaajalRINanthem भारत में दूसरे स्थान पर रहा था।
रिन के विषय में:
रिन देश में एक अग्रणी डिटर्जेंट ब्रांड है। अधिक साफ एवं सफेद कपड़े प्रदान करने वाले डिटर्जेंट उत्पादों की पेशकश कर अपने ग्राहकों को चमकने में मदद करना रिन का मिशन है।
विस्तृत जानकारी के लिये लॉग ऑन करें:www.rin.in