चुतर सिंह गोलीकांड की फाइल सी बी आई जाँच की अनुसंशा के साथ गृह विभाग को भेजी

jaisalmer newsजैसलमेर / बहुचर्चित चुतर सिंह गोलीकांड की फाइल जोधपुर दी आई जी द्वारा गृह विभाग राज्य सरकार को सी बी आई जाँच की अनुसंशा के साथ भेज दी ,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन आर के रेड्डी द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि चुतर सिंह प्रकरण से संबंधित दोनों फाइलें पुलिस मुख्यालय द्वारा सी बी आई इन्वेस्टिगेशन कि अनुशंसा के साथ राजस्थान राज्य गृह विभाग भिजवाई जा चुकी है जोकि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही अनुशंसा के साथ CBI को भिजवा दी जाएगी।

chandan singh bhati

error: Content is protected !!