भील राणा पूंजा युवा सेना की बैठक 31 जुलाई को

badmer newsबाड़मेर। 27.07.2016 भील समाज सामुदायिक सभा भवन मंे राणा पूंजा सैना की बैठक मेवाराम भील, मनीष वाघेला, हाकमसिंह बालेवा, पूराराम ढोक, श्रवण ढूंढा की उपस्थिति में रखी जाएगी। जिसमंे राणा पूंजा सेना की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। समाजबंधुओं को ज्यादा संख्या में आने का आह्वान किया। 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगी। यह बैठक अषोक वाघेला की अध्यक्षता में रखी जाएगी।

अशोक वाघेला

error: Content is protected !!