एबीवीपी ने किया महाविद्यालय में पौधारोपण

badmer news बाड़मेर। 30.07.2016 राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर ने एबीवीपी द्वारा पौधारोपण कर एक सकारात्मक संदेष दिया गया।
काॅलेज ईकाई सचिव विजयराज सहारण ने बताया कि आरएसएस विभाग प्रचारक श्यामसिंह, एबीवीपी संगठन मंत्री अमन गौयल व महाविद्यालय प्राचार्य विमला आर्या के मार्गदर्षन में महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। नगर महाविद्यालय प्रमुख जगदीष राजपुरोहित ने बताया कि आरएसएस विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने कहा कि वर्तमान युवा पीढी राष्ट्रवादी विचारों के साथ आगे बढे। समाज व राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाए। एबीवीपी संगठन मंत्री अमन गोयल द्वारा छात्रोे को प्रकृति को बचाने व उसे हरा भरा बनाने का संकल्प लेने की बात कही। महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा विष्वास दिलवाया गया कि एबीवीपी की हर सकारात्मक पहल में महाविद्यालय प्रषासन पूर्ण सहयोग करेगा। इस दौरान महाविद्यालय प्रषासन, विभाग प्रमुख विजेन्द्र गोदारा, गजेन्द्रसिंह खारा ,नगर मंत्री मनोज दवे, जिला सह सयोजक विजयसिंह तारातरा, रमेष, छोटूसिंह, नरपतराज, विक्रमसिंह, विवेक, गोपाल राजपुरोहित, सुरेष, श्रीराम, किषोर थोरी, विषनलाल, करण गोदारा, जितेन्द्र, जसराज, कुलदीप मेघवाल, पाबूराम देवासी, गणपत कड़वासरा, सम्पत, जगदीष जाखड़, भूपेन्द्र सहारण, ओमाराम गोदारा,, सहित छात्रषक्ति उपस्थित रही।

विजयराज सहारण
काॅलेज इकाई सचिव

error: Content is protected !!