खुलेआम यात्रीयो को शराब परोस रहे केमल सफारी वाले कहते हे की कलयुग हे इस कलयुग में आदमी अपने स्वार्थ के लिए कितना हद से निचे गिर जाता हे इसका उदाहरण देखने को मिला पुष्कर में केमल सफारी वाले पेसो के लालच में खुलेआम यात्रियों को शराब की सप्लाई कर रहे हे आज तीर्थ पुरोहितो ने परिक्रमा मार्ग पर बड़ी पुलिया के पास स्थित जगदम्बा केमल सफारी वालो को पकड़ा जन्हा यात्री सरोवर की पुलिया पर यात्री ऊंट के ऊपर खुलेआम शराब पीकर निकल रहे थे पुरोहितो ने रोककर उनको जमकर खरी खोटी सुनाई।यात्री ने बताया की हमे ध्यान नही था केमल सफारी वालो से माँगा तो उन्होंने दे दिया और कहा की यंहा पर अलाउ हे हम ध्यान नही था।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर
