गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड -क्षेत्र के स्वामी जी की ढाणी ग्राम पंचायत में स्थित मौनपुरी मठ के महंत हरिद्वार गुरूकुल में अध्यनरत रावलपुरी महाराज कल्याणपुरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने के लिए गुरूवार को ट्रेन द्वारा पोकरण पहुंचेगे जहां सैकड़ों की संख्या में भक्त ग्रामीण स्वागत करेंगे
पेंप सिंह राठौड़ ने बताया की पोकरण में स्वागत एवं महाराज को स्वामी जी की ढाणी तक लाने के लिए ग्रामीणों ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है
