जवाजा । सम्राट पृथ्वीराज चौहान रावत परिषद राजस्थान की बैठक कृर्षि मण्डी के सामने प्रदेश कार्यालय पर हुई। बैठक में एसपीसी के संस्थापक सतवीरसिंह रावत ने बताया की देवेन्द्रसिंह धामावत को सेन्दड़ा संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। व मदनसिंह मुंडेती,गुलाबसिंह लगेतखेड़ा, प्रभूसिंह पीटीआई,हनुमन्तसिंह नदबदखेड़ा को प्रदेश खेल समिति के सदस्य मनोनित किये गए। व आगमी कार्य याेजना पर चर्चा की गई। इस दौरान एसपीसी के प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह रावत,प्रदेश संयोजक आनन्दसिंह रावत, प्रवक्ता सुनीलसिंह,लालसिंह रावत,जयेन्द्रसिंह टोगी,सिद्धातसिंह,चिम्मनसिंह बोरवा,बाबूसिंह,श्रवणसिंह चाैहान ,शंकरसिंह,गणपतसिंह,अजीतसिंह चाैहान,सुरेन्द्रसिंह,धर्मन्द्रसिंह लोटियाना आदि उपस्थित रहे है।