मेनार ।धुंणीमाता लौहार बावजी स्थान पर मालवीय लौहार शिक्षा सेवा समिति का प्रथम प्रतिभा सम्मान व मार्गदर्शन समारोह का सफल व भव्य आयोजन हुआ। समारोह में लगभग 230 जनों ने भाग लिया।हेमेन्द्र लौहार ने हमारे संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि समारोह की अध्यक्षता झमक लाल लौहार भटेवर-पूर्व चोखला अध्यक्ष ने की व मुख्य अतिथि दलीचंद डांगी विधायक मावली व गुरु आचार्य पुष्कर आमेटा थे। विशिष्ठ अतिथि श्री देवीलाल लौहार गोराणा इंजीनियरिंग वर्क्स , दुर्गेश लौहार वाना सरपंच कालू लाल कुराबड़ मंडल अध्यक्ष, जुहारमल जी मालवीय बड़गांव तथा अतिथि शंकर ,गौरीशंकर ,जयराम ,मथुरा,हरलाल, मोहन,रविंद्र,प्रकाश,मुके ,हेमेन्द्र लोहार सहित कई समाज के सम्मानित जन थे।। 60 प्रतिभाशील विद्यार्थियों को सम्मानित कर मोमेंटो ,फाइल फोल्डर,प्रशंसा पत्र दिए गए । समिति सदस्यों ने इस सफल आयोजन पर सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया।
मेनार। प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए।लोकेश मेनारिया।
मेनार।प्रतिभाओं के सम्मान के अवसर पर उद्बोधन देते समाजजन।लोकेश मेनारिया।
रावत समाज की अहित नही होने दूगा — शक्तावत
मेनार।पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने तुफानी दोरा करते हुए खेरोदा थाना क्षेत्र के सिहाड़ क्षेत्र में रावत समाज की युवती कि रहस्यमयी मोत पर इकट्ठे हुए रावत समाज के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज का किसी जगह अहित होने पर हर संभव मदद करूंगा तथा रावत समाज का मेरे परिवार पर बहुत एहसान है पूर्व प्रधान चमन शेखर सुथार ने शक्तावत के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शक्तावत ने जो वादा किया निभाया। ब्लाक प्रवक्ता सुनील कुकड़ा ने हमारे संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि भटेवर, खेरोदा , बाठेड़ा खुर्द , बासड़ा तथा भीण्ड़र क्षेत्र में दौरा किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मेघराज स्वर्णकार ब्लाक , प्रवक्ता सुनील कुकड़ा , राधु उस्ताद ,सोहन लाल मेनारिया, युथ वल्लभनगर विधानसभा अध्यक्ष श्याम हिरावत , जिला महासचिव दुर्गेश मेनारिया ,पूर्व ड़ाईरेक्टर भगवान अहीर, सचिव भेरू पाराशर, खेरोदा संरपच दिनेश जणवा सहित कई नेता गण उपस्थित थे।
लोकेश मेनारिया।