अजमेर | आज दिनांक 26 नवम्बर 2016 को भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ शहर जिला अजमेर द्वारा 26/11/2008 हमले मे शहीद हुए देश के शहीदों को नमन किया गया..
जिला संयोजक अनीश मोयल ने बताया कि इसमे शहीदो को पुष्पांजलि देकर व मोमबत्तिया जलाकर दो मिनिट का मौन रखा गया
भाजपा माड़िया संयोजक अनीश मोयल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से युवाओं मे देश भक्ति व शहीदो के प्रति सम्मान की भावना बढ़ती है
इस अवसर पर जिला सहसंयोजक रचित कच्छावा,अविनाश कनोजिया,विजय काकानी,शुभम शर्मा,तरुण तूनवाल, शक्ति सिंह,कपिल शर्मा,बजरंग भाटी,तुषार परिहार,भंवर चौधरी,विदांशु भाटी,संदीप राजावत,विजय सिंह,दीपक गुर्जर,चैनाराम चौधरी,नितेश कनोजिया,अनीकेश लख्यानि,रचित कच्छावा,विशाल राजपूत,मनीष शर्मा,कृष्णा जांगिड़,कशिश कच्छावा,मोहित जिन्दल,नरेन्द्र मेघवंशी,जितेंद्र गुर्जर,रोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
अनीश मोयल
जिला संयोजक
भाजपा
मीडिया प्रकोष्ठ
शहर जिला अजमेर
